लखनऊ (ब्यूरो)। सीएसआईआर नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित दो दिवसीय वार्षिक गुलाब एवं ग्लैडिओलस प्रदर्शनी का समापन रविवार को हो गया। एनबीआरआई के सेंट्रल लॉन में कार्यक्रम में समापन के मौके पर स्टूडेंटस, उद्यान प्रेमियों व अन्य शहरवासियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। अलग-अलग पौधों के बारे में जानकारी भी मिली। इस साल कुल 24 रनिंग चैलेंज ट्रॉफी/शील्ड/कप व अलग-अलग विजेताओं को 215 पुरस्कार, जिसमें पहले 81, सेकंड 76 व सांत्वना-58 बांटे गए। इस साल प्रदर्शनी में शहर व अन्य शहरों से 47 प्रदर्शकों द्वारा 448 प्रविष्टियांं प्रदर्शित की गईं।

ठंड के बावजूद पहुंचे लोग

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव एम देवराज, अकादमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च, गाजियाबाद के निदेशक डॉ। मनोज कुमार धर व सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ के निदेशक डॉ। प्रबोध कुमार त्रिवेदी शामिल हुए। इस मौके पर संस्थान का नया लोगो व वर्ष 2024 का कैलेंडर भी जारी किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ। अजित कुमार शासनी ने सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए भीषण ठंड के मौसम के बावजूद इस प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और लखनऊ के नागरिकों को धन्यवाद दिया।

शहरवासियों के बीच फेमस है प्रदर्शनी

सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक डॉ। पीके त्रिवेदी ने कहा कि एनबीआरआई फ्लावर शो शहरवासियों के बीच काफी लोकप्रिय है। संस्थान फूलों की खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और पूरे देश में सीएसआईआर फ्लोरीकल्चर मिशन को लागू करके किसानों को लाभान्वित भी कर रहा है। डॉ। मनोज कुमार धर ने फूलों की खेती और पौधों के संरक्षण के क्षेत्र में एनबीआरआई के प्रयासों की सराहना की। एम। देवराज ने कहा कि फूल जन्म से ही हमारे जीवन काल में भूमिका निभाते हैं। भारत में फूलों की खेती और बागवानी क्षेत्र में बहुत व्यापक संभावनाएं हैं। हम युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों का नेटवर्क बनाने के लिए कई संगठनों के साथ काम कर रहे हैं।

सीमैप के गुलाब अव्वल

प्रदर्शनी में सीएसआईआर सीमैप को आयुक्त (कमिश्नर) रनिंग चैलेंज कप, राजा भद्री रनिंग चैलेंज शील्ड, परसी-लैंकास्टर चैलेंज कप, चौधरी अकबर हुसैन मेमोरियल रनिंग ट्रॉफी, हृदय प्रसाद तिवारी रनिंग चैलेंज शील्ड, एचसी गुप्ता मेमोरियल रनिंग चैलेंज ट्रॉफी, सर पदमपत सिंघानिया मेमोरियल रनिंग ट्रॉफी को मिली। इसके अलावा एचएएल, अयोध्या रोड माल नर्सरी रनिंग चैलेंज कप, बोनेन्जा डेकोरेटर्स रनिंग चैलेंज कप, बलजीत सिंह मेमोरियल चैलेंज कप, सैय्यद गुलाम अब्बास काजमी मेमोरियल रनिंग चैलेंज शील्ड, बोनेन्जा डेकोरेटर्स रनिंग शील्ड, कार्यशाला, छावनी परिषद, दिलकुशा गार्डन, कैंट को मूवी मुगल रनिंग चैलेंज कप, हरि शरण लाल मौर्या, दिलकुशा गार्डन, कैंट आयुक्त (कमिश्नर) रनिंग चैलेंज शील्ड, सुनील कुमार श्रीवास्तव, एचएएल, अयोध्या रोड, चौधरी मुजफ्फरउदृीन मेमोरियल रनिंग ट्रॉफी, अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, श्रीमती ऊषा कक्कड़ मेमोरियल रनिंग चैलेंज कप, लीना राय, अध्यक्षा, लेडीज क्लब, कोरवा, एचएएल, अमेठी आरवी सिथोले मेमोरियल चैलेंज कप, लेफ्टिनेंट कर्नल वीआर मोहन रनिंग चैलेंप कप वर्ग, रानी उपसम, होटल क्लार्क्स अवध सुलभ तिवारी मेमोरियल रनिंग चैलेंज कप, राजेश्वरी कुमार, होटल क्लार्क्स अवध, लखनऊ श्रीमती कुमुद रस्तोगी मेमोरियल रनिंग चैलेंज ट्रॉफी, जुगल किशोर ज्वैलर्स रनिंग चैलेंज ट्राफी कैलाश नाथ मौर्या, फौजी कॉलोनी, आलमबाग, मोटर सेल्स रनिंग चैलेंज कप के लिए आर्मी कमांडर चैलेंज कप, बीबी मलिक, कोरवा, एचएएल, अमेठी मोटर सेल्स रनिंग चैलेंज शील्ड मिली है।