लखनऊ (ब्यूरो)। साइबर क्रिमिनल्स ने लोगों को चूना लगाने का नया तरीका खोज निकाला है। वे 'लाइक करो, पैसा कमाओÓ के फेर में लोगों को फंसाकर उनकी मेहनत की कमाई उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रमोशन के लिए लाइक बढ़ाने के नाम पर एक्स्ट्रा कमाई का लालच देकर वे कई लोगों के अकाउंट खाली कर चुके हैं। वे एक लाइक के बदले 50 से 100 रुपये पेमेंट का झांसा देते हैं और फिर एक, दो, तीन तक लाइक करने पर बकायदा अकाउंट में पैसा भी ट्रांसफर करते हैैं। इसके बाद रात के अंधेरे में पूरा अकाउंट कर जाते हैं।

लालच में आकर गवां बैठे लाखों रुपये

विकास नगर में रहने वाले प्रापर्टी डीलर विनोद शर्मा के फोन नंबर पर 3 जनवरी को एक मैसेज आया, जिसमें एक कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को प्रमोट करने के बदले उन्हें पेमेंट करने का हवाला दिया था। हर वीडियो पर एक लाइक करने पर 50 रुपये और उसे फॉरवर्ड करने पर 100 रुपये दिए जाने की बात कही। एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लालच में उन्होंने मैसेज पर दिए लिंक को लाइक कर दिया। जिसके बाद उन्हें दोबारा मैसेज आया कि आप का पेमेंट ऑनलाइन किया जाना है, इसके लिए अपने अकाउंट की डिटेल दें। अकाउंट की डिटेल देने के कुछ देर बाद उनके अकाउंट मेें 50 रुपये डाले गये। पैसा आने पर उन्हें विश्वास हो गया कि कंपनी उन्हें एक्स्ट्रा कमाई का ऑफर दे रही है। इसके एक दिन बाद उनके पास दो लिंक आए और उन्हें लाइक करने पर 100 रुपये का पेमेंट किया गया। 7 जनवरी को सुबह जब वह सो कर उठे तो देखा कि उनके अकाउंट में जितना पैसा था वह गायब है। उनके अकाउंट से पांच लाख रुपये से ज्यादा निकाल लिये गये।

मेट्रो सिटी में सामने आ रहे ज्यादा मामले

ठगी के इस नए तरीके के केस मेट्रो सिटी में सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोग एक्स्ट्रा इनकम के लालच में फंस रहे हैं। लखनऊ से पहले पुणे व दिल्ली में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें लालच में फंस कर लोग लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो गये। इस तरह की ठगी के मामले देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रहे हैं।

कैसे रहें साइबर क्रिमिनल्स से सावधान

- किसी भी तरह के ऑफर और लालच में न फंसें।

- अनजान व्यक्ति के बहकावे में ना आएं।

- अच्छी तरह जांच करने के बाद ही अपने बैंक अकाउंट की डिटेल शेयर करें।

- फेसबुक, ट्विटर आईडी का पासवर्ड स्ट्रांग रखें।

- किसी वेरीफाइड वेबसाइट पर ही बैंक डिटेल सब्मिट करें।

साइबर ठगी के शिकार होने पर क्या करें

- यदि पांच लाख से ज्यादा रकम की साइबर ठगी हो तो साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराएं। इससे कम की रकम हो तो संबंधित पुलिस स्टेशन व साइबर क्राइम सेल में शिकायत करें।

- साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करें। वहां शिकायत को फीड कर लिया जाता है। वहां से रियल टाइम ट्रैकिंग होती है

- cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं

-UPCOP अप्लीकेशन डाउनलोड कर उस पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

साइबर क्रिमिनल्स पहले लालच देकर वीडियो लिंक को लाइक कराते हैं और उसके बदले उन्हें पेमेंट करते हैं। यह दो से तीन बार किया जाता है। जब खाता धारक विश्वास में आ जाता है, तब वीडियो लिंक के साथ मोबाइल हैकिंग लिंक भी भेज देते हैं। लिंक को क्लिक करते ही मोबाइल फोन हैक हो जाता है और सारी डिटेल मिलने के बाद वे अकाउंट से पैसा उड़ा लेते हैैं।

-रनजीत राय, प्रभारी, साइबर क्राइम सेल