लखनऊ (ब्यूरो)। साइबर क्रिमिनल्स अब भगवान के नाम पर भी ठगी करने लगे हैं। इन लोगों ने गाजीपुर निवासी एक महिला से चारधाम की यात्रा, हेलीकाप्टर बुकिंग के नाम पर 50 हजार का चूना लगा दिया। वहीं अमीनाबाद के एक दवा व्यापारी को वैष्णो देवी के दर्शन हेलीकाप्टर से कराने के नाम पर भी ठगी की गई है। गाजीपुर निवासी कल्पना पांडेय ने बताया कि उन्होंने सात लोगों की हेलीकाप्टर टिकट ऑनलाइन बुक कराई। जब वे परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचीं तो पता चला टिकट फर्जी है। मैंने इस मामले की रिपोर्ट गाजीपुर थाने में दर्ज कराई है।

49 हजार रुपए दिए टिकट के

इंस्पेक्टर गाजीपुर रामेश्वर कुमार के अनुसार कल्पना पांडेय ने तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि वे हेलीकाप्टर से केदारनाथ के दर्शन करना चाहती थीं। नेट पर सर्च करने के दौरान उन्हें चारधाम यात्रा टूर पैकेज के नाम की वेबसाइट मिली। उन्होंने जब उस पर दिए गए नंबर पर काल किया तो उनके वाट्सएप नंबर पर पैकेज की सारी डिटेल भेज दी गई। सभी यात्रा करने वाले लोगों के आधारकार्ड भी मांगे गए। कल्पना ने जब सीट बुक कराने पर सहमति दे दी तो उनसे पवन हंस के खाते में 49 हजार 2 रुपए जमा कराकर सात टिकट भेज दिए गए। कल्पना परिवार के साथ जब 13 मई को उत्तराखंड के फाटा हेलीपैड पहुंचीं तो वहां तैनात कर्मचारी ने उन टिकटों को फर्जी बता दिया।

पैदल ही की चारधाम की यात्रा

कल्पना ने बताया कि केदारनाथ की यात्रा करने वालों में उनके साथ एक महिला भी थी। जब उन्हें पता चला कि हेलीकाप्टर के टिकट फर्जी हैं तो उन्होंने यह यात्रा पैदल ही तय की। पीडि़ता के अनुसार उन्होंने गाजीपुर थाने में पवन हंस के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ठीक इसी तरह की ठगी का शिकार अमीनाबाद निवासी एक कारोबारी भी हो चुके हैं। उनसे हेलीकाप्टर से माता वैष्णो देवी के दर्शन के नाम पर 35 हजार की ठगी की गई थी। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल में की थी, जिससे उनका पैसा ट्रांसफर होने से बचा लिया गया था।