- रेलवे बोर्ड ने दी कोरोना को देखते हुए दी परमिशन

- थर्ड क्लास पैरामेडिकल स्टाफ को 30 सितंबर तक संविदा पर भर्ती की अनुमति

रुष्टयहृह्रङ्ख : रेलवे से सेवानिवृत्त हो चुके पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती रेलवे बोर्ड ने कोरोना के चलते बढ़ा दी है। संविदा पर तैनात इस स्टाफ की तैनाती 30 सितंबर तक बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश लखनऊ स्थित मंडल रेलवे अस्पताल कोविड केयर सेंटर सहित देश भर के मंडल अस्पतालों में लागू कर दिया गया है।

कई जगहों पर स्टाफ नहीं

दरअसल, रेलवे में कई जगहों पर पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती नहीं हुई है। पिछले वर्ष संक्रमण बढ़ने पर रेलवे बोर्ड ने सेवानिवृत्त हो चुके स्टाफ की तैनाती संविदा पर करने के आदेश दिए थे। लखनऊ में रेलवे ने मंडल अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया था। इसके लिए संविदा पर डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई थी, जो 31 मार्च को पूरी हो गई थी। वहीं अब दोबारा कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, जिस कारण रेलवे अस्पतालों को एक बार फिर कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। इसलिए रेलवे प्रशासन ने अपने सेवानिवृत्त हो चुके पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती को विस्तार देने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा था। बोर्ड के निदेशक अवस्थापना एमएम राय ने सभी जोनल मुख्यालयों को पत्र लिखकर अपने यहां संविदा पर तैनात सेवानिवृत्त पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती छह माह बढ़ाने के आदेश दिए हैं। साथ ही उनके मानदेय की व्यवस्था के भी आदेश दिए गए हैं।