लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से जोरशोर से अकबरनगर एरिया में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान पहला फोकस कॉमर्शियल निर्माणों पर किया गया। अभियान के दौरान निर्माणों की डिजाइन मुसीबत बनती नजर आई। दरअसल, जब जेसीबी कॉमर्शियल निर्माणों को तोड़ रही थी, तो उस दौरान कई बार आवासीय निर्माण मुसीबत बनते नजर आए। अगर जेसीबी की ओर से तेजी से अभियान चलाया जाता तो कई आवासीय निर्माणों को भी नुकसान पहुंचता। ऐसे में अभियान के दौरान कई बार जेसीबी की रफ्तार धीमी देखने को मिली।

बिल्कुल सटे हुए थे आवासीय निर्माण

अभियान के दौरान देखने में आया कि कॉमर्शियल और आवासीय निर्माण बिल्कुल एक-दूसरे से जुड़े हुए थे। जिसकी वजह से जब जेसीबी का पंजा कॉमर्शियल निर्माणों पर चल रहा था, तो उस दौरान आवासीय निर्माणों पर भी खतरा मंडरा रहा था। इसकी वजह से बेहद सावधानी से ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। जिससे आवासीय निर्माणों को नुकसान न पहुंचे। हालांकि, जब बाद में अभियान चलेगा, तो उस दौरान आवासीय निर्माणों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

दुकानों में रखा हुआ था सामान

जब एलडीए की ओर से कार्यवाही शुरू की गई तो उस दौरान कई दुकानों में सामान भी रखा हुआ था। जिसकी वजह से अभियान की रफ्तार धीमी रही। पहले लोगों ने दुकान से सामान निकाला फिर जेसीबी के माध्यम से ध्वस्तीकरण किया गया। वहीं, एलडीए टीमों की ओर से लगातार गलियों में घूमकर अपना सामान हटाने संबंधी एनाउंसमेंट भी किया गया।

जमा रही तमाशबीनों की भीड़

एलडीए की कार्यवाही के दौरान बादशाहनगर रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। कार्यवाही को देखने के लिए तमाशबीनों की भी खासी भीड़ नजर आई। जहां पर ध्वस्तीकरण कार्यवाही हो रही थी, ठीक उसके ऊपर से कुकरैल बंधा है। वहां से गुजरने वाले लोग भी अपनी गाड़ियां रोक कर कार्यवाही देखते हुए नजर आए। इसकी वजह से कई बार बंधे पर जाम की स्थिति रही। बाद में पुलिसकर्मियों ने कमान संभाली और बंधे पर जमा तमाशबीनों को खदेड़ा। हालांकि, इसके बाद भी लोग बंधे पर डटे हुए नजर आए।

घरों की छतों पर दिखे लोग

अकबरनगर में रहने वाले लोग अपने घरों की छतों पर डटे रहे और कार्यवाही का अपडेट लेते रहे। हर किसी के मन में यही संशय था कि कहीं जेसीबी उनके घर की तरफ न आ जाए। हालांकि, जब लोगों को पता चला कि पहले कॉमर्शियल निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है तो उन्हें कुछ राहत मिली। कई लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन पर कार्यवाही का अपडेट देते हुए नजर आए।

डटे रहे अधिकारी

सुबह से लेकर शाम तक चली कार्रवाई के दौरान एलडीए, नगर निगम, पुलिस के अधिकारी मौके पर डटे नजर आए। जिससे किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। नगर निगम टीम की ओर से मलबा उठान का काम किया गया और जो देर शाम तक जारी रहा। कोर्ट का स्टे आने के बाद अब फिलहाल कार्यवाही रुक गई है।

पहले ही दिए गए थे निर्देश

एलडीए की ओर से पिछले कई दिनों से अकबरनगर एक और दो में रजिस्ट्रेशन कैंप लगवाया जा रहा है। जिससे यहां के लोग पीएम आवास या प्राधिकरण के फ्लैट्स के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें। सबको पहले ही बता दिया गया था कि ध्वस्तीकरण कार्रवाई कब से शुरू होगी और यह भी कहा गया था कि अपनी गृहस्थी और दुकानों रखा सामान हटा लें। इसके बावजूद कई लोगों ने ऐसा नहीं किया।