लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के चौराहों और प्रमुख मार्गों के डेवलपमेंट के लिए एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए हाईटेक सिटीज की निजी कंपनियों को टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से चयनित किया जा रहा है और ये कंपनियां पूरे शहर का सर्वे करके चौराहों की डिजाइन के साथ-साथ सौंदर्यीकरण संबंधी सुझावों की लिस्ट तैयार करेगी। जिसके बाद प्राधिकरण की ओर से उक्त दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

यह है योजना

वैसे तो चौराहों के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी का कंपोनेंट है लेकिन इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुछ बिंदुओं पर प्राधिकरण को नोडल बनाया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए ही प्राधिकरण की ओर से टेंडर निकाला गया है। इस टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से निजी कंपनियों को मौका दिया जा रहा है। टेंडर के माध्यम से जिस कंपनी का चयन होगा, वे प्रमुख चौराहों और मार्गों का सर्वे करके कई बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

इन बिंदुओं पर रहेगा फोकस

निजी कंपनी की ओर से मुख्य रूप से चौराहों के सौंदर्यीकरण और डिजाइन पर फोकस किया जाएगा। इसके दो फायदे होंगे। एक तो चौराहों का सुनियोजित तरीके से सौंदर्यीकरण कराया जा सकेगा, वहीं दूसरी तरफ डिजाइन इत्यादि में संशोधन होने के बाद चौराहों से गुजरने वाले लोगों को जाम रूपी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह प्रमुख मार्गों के सर्वे के दौरान यह देखा जाएगा कि किस तरह से रूट पर ट्रैफिक को स्मूथ बनाया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से जनता से भी सुझाव लिए जाएंगे, उन सुझावों को भी प्लान में शामिल किया जाएगा।

सुझावों के आधार पर कदम

निजी कंपनी की ओर से जो भी सुझाव इत्यादि दिए जाएंगे, उसके आधार पर एलडीए और स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कदम उठाए जाएंगे। जिससे चौराहों का सौंदर्यीकरण सुनियोजित तरीके से हो सके साथ ही चौराहों के डिजाइन पर भी कोई सवाल न उठे। जिन चौराहों की डिजाइन और सौंदर्यीकरण पर फोकस कराया जाना है, उन्हें पहले ही चिन्हित किया जा चुका है। इन चौराहों पर कदम उठाए जाने के बाद दूसरे चौराहों को भी चिन्हित किया जाएगा, जिससे एक एक करके सभी चौराहे डेवलप हो सकें। प्राधिकरण की ओर से इस दिशा में मॉनीटरिंग टीमों का भी गठन किया जाएगा, जिससे सौंदर्यीकरण कार्य में कोई लापरवाही न बरती जा सके।

इन प्रमुख चौराहों को चिंहित किया गया

-हजरतगंज चौराहा

-सिकंदरबाग चौराहा

-अलीगंज चौराहा

-हुसैनगंज चौराहा

-लोहिया चौराहा

-पॉलीटेक्निक चौराहा

-मुंशीपुलिया चौराहा

टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कंपनी का चयन किया जाएगा। जो कंपनी चयनित होगी, वो चौराहों का सर्वे करके डिजाइन और सौंदर्यीकरण के बारे में सुझाव देगी। इसके आधार पर कदम उठाए जाएंगे।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए