लखनऊ (ब्यूरो)। चैत्र नवरात्र के मां के भक्तों में उत्साह देखते ही बन रहा है। भक्त तड़के से ही मंदिरों के बाहर लाइन में लगकर मां के दर्शनों को आतुर दिखे। हाथों में पूजा के थाली और जय माता दी की जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठा। नवरात्र के पांचवे दिन मां के स्कंदमाता स्वरूप की उपासना की गई।

मंदिरों में हुआ भव्य श्रृंगार

राजधानी में नवरात्र का उत्साह और जोश अपने चरम पर है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ठाकुरगंज स्थित मां पूर्वी देवी मंदिर में मां का नारंगी-आसमानी रंग के वस्त्रों से श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया। मां को नारियल, केले व दूध की बर्फी का भोग लगाया गया। जिसे बाद में भक्तों में वितरित किया गया। वहीं, चौपटिया स्थित संदोहन देवी मंदिर में मां का श्रृंगार करने के साथ उनको हाथी पर विराजित किया गया। चौक स्थित बड़ी कालीजी मंदिर में मां का हरे वस्त्र और गुलाब के फूलों से भव्य श्रंृगार हुआ। साथ ही, दुर्गा सप्तशति का पाठ भी किया गया।

आज मां कात्यायनी की पूजा

जिन कन्याओं के विवाह में बाधा खड़ी हो रही हो। उन्हें चाहिए कि वे नवरात्र के छठे दिन सुबह स्नान करने के बाद पीला वस्त्र धारण करके पीले आसन पर बैठकर मां कात्यायनी का ध्यान करें। मां का षोडशोपचार व पञ्चोपचार पूजन करके हल्दी की माला से 21 माला जप करें। मां के मंत्र का निष्ठा पूर्वक पूजन व जप करने से मनवांछित वार की प्राप्ति होती है।