लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए के इस प्रोजेक्ट के अनुसार जनेश्वर मिश्र पार्क में जुरासिक फन एंटरटेनमेंट पार्क डेवलप किया जाएगा। इसके लिए जगह भी तलाश ली गई है। इस प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए एक भी पेड़ नहीं हटाया जाएगा। पेड़ों के बीच डेवलप किए जाने वाले इस प्रोजेक्ट से नेचुरल फील आएगा।

स्क्रैप मैटेरियल से स्कल्पचर

जुरासिक फन एंटरटेनमेंट पार्क में लगाए जाने वाले डायनासोर के स्कल्पचर को तैयार करने में स्क्रैप मैटेरियल जैसे टायर, मेटल और प्लास्टिक की मदद ली जाएगी। इससे लोगों के बीच यह भी संदेश जाएगा कि वे स्क्रैप मैटेरियल से कई तरह के प्रयोग भी कर सकते हैं।

अभी सिर्फ कानपुर में

कानपुर को छोड़कर राजधानी या अन्य किसी भी जिले में इस तरह का थीम पार्क नहीं है। इस प्रोजेक्ट के तैयार होने से राजधानी की पहचान में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ जाएगा।

आकर्षक गेट जीतेगा दिल

इस प्रोजेक्ट को लाइव बनाने के लिए ओरिजिनल जुरासिक पार्क की तरह ही यहां भी शानदार एंट्री गेट बनाया जाएगा। गेट के पास डायनासोर का स्कल्पचर भी रखा जाएगा। जिससे जब लोग पार्क में एंट्री करें तो उन्हें नेचुरल फील आए। सभी स्कल्पचर के पास बोर्ड भी लगाए जाएंगे, जिसमें स्कल्पचर का नाम और उसकी प्रजाति की जानकारी मिल सकेगी।

मॉनीटरिंग टीम भी बनेगी

इस प्रोजेक्ट शुरू होने से लेकर पूरा होने और उसके बाद भी हर कदम पर मॉनीटरिंग की जाएगी। जिससे प्रोजेक्ट में कोई खामी न रह जाए। चूंकि थीम पार्क लोगों के लिए तैयार हो रहा है, इस वजह से यहां पर पब्लिक सुविधाओं का विशेष ध्यान भी रखा जाएगा।

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए यह प्रोजेक्ट प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैैं। स्क्रैप मैटेरियल से डायनासोर के स्कल्पचर तैयार किए जाएंगे। यह अपने आप में एक अनूठा कदम होगा। इस थीम पार्क के डेवलप होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

अक्षय त्रिपाठी, वीसी, एलडीए