-माध्यमिक शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव

-----

LUCKNOW: बेसिक के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है। 17 जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) बदले गए हैं। हालांकि इसमें लंबे समय से जिलों में जमे डीआइओएस फिर बच गए हैं। कुछ उप प्राचार्यों को ही जिला विद्यालय निरीक्षक बनने का मौका मिला है। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश दिया है कि नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें, अवकाश लेने, कार्यभार ग्रहण न करने या फिर अफसरों को रिलीव न करने को अनुशासनहीनता मानी जाएगी। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

-----

नाम कहां से कहां

1. डा। चंद्रपाल डीआइओएस श्रावस्ती से डीआइओएस बहराइच

2. राजेंद्र कुमार पांडेय डीआइओएस बहराइच से डीआइओएस उन्नाव

3. सर्वेश कुमार डीआइओएस बागपत से डीआइओएस द्वितीय मेरठ

4. रवींद्र सिंह डीआइओएस अंबेडकर नगर से डीआइओएस बागपत

5. राकेश कुमार डीआइओएस उन्नाव से डीआइओएस अयोध्या

6. विजय प्रकाश सिंह डीआइओएस वाराणसी से डीआइओएस चंदौली

7. विनोद राय डीआइओएस चंदौली से डीआइओएस वाराणसी

8. रविदत्त डीआइओएस गाजियाबाद से डीआइओएस सहारनपुर

9. प्रदीप कुमार द्विवेदी डीआइओएस मुरादाबाद से डीआइओएस गाजियाबाद

10. अरुण कुमार दुबे डीआइओएस सहारनपुर से डीआइओएस मुरादाबाद

11. प्रवीण कुमार मिश्र डीआइओएस सोनभद्र से डीआइओएस द्वितीय आगरा

12. उदय प्रकाश मिश्र डीआइओएस कुशीनगर से डीआइओएस अंबेडकर नगर

13. मनमोहन शर्मा उप प्राचार्य डायट कुशीनगर से डीआइओएस कुशीनगर

14. रवींद्र सिंह उप प्राचार्य डायट महराजगंज से डीआइओएस श्रावस्ती

15. नंदलाल गुप्त उप प्राचार्य डायट भदोही से डीआइओएस भदोही

16. रविशंकर उप प्राचार्य डायट कौशांबी से डीआइओएस सोनभद्र

17. ओमप्रकाश उप प्राचार्य डायट कन्नौज से डीआइओएस पीलीभीत

18. नंदकुमार डीआइओएस द्वितीय लखनऊ से सहायक निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ

19. संतोष कुमार मिश्र उप प्राचार्य डायट प्रयागराज से डीआइओएस कौशांबी

20. डा। प्रवेश कुमार उप प्राचार्य डायट मुरादाबाद से डीआइओएस बदायूं

21. सत्येंद्र कुमार सिंह डीआइओएस कौशांबी से सहायक शिक्षा निदेशक पत्राचार शिक्षा संस्थान प्रयागराज

22. चंद्रशेखर मालवीय डीआइओएस रायबरेली से डीआइओएस औरैया

23. मदन पाल सिंह डीआइओएस औरैया से सहायक निदेशक अर्थ एवं बीमा शिक्षा निदेशालय प्रयागराज

24. ओंकार राणा उप प्राचार्य डायट संतकबीर नगर से डीआइओएस रायबरेली

25. मुनेश कुमार उप प्राचार्य डायट अमरोहा से डीआइओएस रामपुर

26. विनोद कुमार डीआइओएस रामपुर से डीआइओएस द्वितीय सहारनपुर

27. संत प्रकाश डीआइओएस पीलीभीत से डीआइओएस द्वितीय मुरादाबाद

28. ईश्वर प्रसाद प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज बुलंदशहर से प्रोन्नत होकर सहायक शिक्षा निदेशक भवन शिक्षा निदेशालय प्रयागराज

29. दिनेश कुमार राठौर विधि अधिकारी शिविर कार्यालय माध्यमिक शिक्षा लखनऊ से प्रोन्नत होकर डीआइओएस द्वितीय लखनऊ

-----

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक इधर से उधर

1. अर¨वद कुमार पांडेय मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद से इसी पद पर बस्ती

2. मनोज कुमार द्विवेदी प्रभारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती से इसी पद पर मुरादाबाद

3. डा। प्रदीप कुमार मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बरेली मंडल व अतिरिक्त प्रभार मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली से प्रभारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी

4. अजय कुमार द्विवेदी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी से इसी पद पर बरेली

5. ओंकार शुक्ल मंडलीय उप शिक्षा निदेशक वाराणसी से प्रभारी मंडलीय उप शिक्षा निदेशक मेरठ

6. विनय कुमार गिल प्राचार्य डायट बागपत से अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज

7. आनंदकर पांडेय प्राचार्य डायट बस्ती से मंडलीय उप शिक्षा निदेशक अयोध्या

8. प्रमोद कुमार उप शिक्षा निदेशक संस्कृत शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से मंडलीय उप शिक्षा निदेशक वाराणसी

9. छेदीलाल चौरसिया प्राचार्य डायट चित्रकूट से उप शिक्षा निदेशक संस्कृत शिक्षा निदेशालय प्रयागराज

-----

सात अधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर

उप्र शैक्षिक सेवा समूह क के सात अधिकारियों को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर भेजा गया है। इनमें वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मीरजापुर के देवेंद्र स्वरूप, बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज कमलेश कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कानपुर देहात अरुण कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज सहारनपुर महावीर सिंह सभी प्रोन्नत होकर, जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूं राममूरत, सहायक शिक्षा निदेशक भवन शिक्षा निदेशालय प्रयागराज तनुजा त्रिपाठी, सहायक शिक्षा निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ अनिल कुमार मिश्र शामिल हैं।