लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत बीवोक, बीएससी योग, बीए योग व शास्त्री कोर्सेज में आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स को डायरेक्ट एडमिशन देगा। इन कोर्सेज में आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स फीस जमा कर अपना एडमिशन कंफर्म करा सकते हैं। इन कोर्सेज में निर्धारित सीटों के सापेक्ष कम आवेदन आए थे, इसलिए शुक्रवार को एलयू प्रशासन ने आवेदन करने वालों के लिए फीस जमा करने का विकल्प खोल दिया।

फीस जमा करें

यूनिवर्सिटी के एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। पंकज माथुर ने बताया कि इन कोर्सों में जिन कैंडीडेट्स ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे पूर्व में दी गई लागइन आईडी के माध्यम से सीट आवंटन देखकर आनलाइन सीट कंफर्मेशन फीस जमा करके एडमिशन ले सकते हैं। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त से चार सितंबर तक आयोजित की थी। पहले तय था कि बीवोक, बीएससी योग, बीए योग व शास्त्री कोर्सेज में भी प्रवेश परीक्षा होगी, लेकिन सीटों के सापेक्ष आवेदन कम आए। इसलिए जितने कैंडीडेट्स ने आवेदन किया है, सभी को फीस जमा करने का अवसर दे दिया गया।

बीए, बीएससी में 7500 ने भरा विकल्प

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए एनईपी, बीएससी मैथ और बीएससी बायोलाजी एनईपी कोर्सेज में आनलाइन काउंसिलिंग के अंतर्गत विकल्प भरने की प्रक्रिया गुरुवार रात 12 बजे पूरी हो गई। इन कोर्सेज में 7500 कैंडीडेट्स ने अपनी पसंद का विकल्प भर दिया है। अब दो से तीन दिन में इनमें सीट आवंटन किया जाएगा।

अर्ह कैंडीडेट्स की सूची जारी

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने पीएचडी (2021-22) प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत चार और विषयों में साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए कैंडीडेट्स की सूची शुक्रवार शाम को जारी कर दी। इनमें ओरियंटल संस्कृत, परर्शियन, फिलासफी और उर्दू विषय शामिल है। प्रवक्ता डा। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैंडीडेट्स वेबसाइट पर सूची देख सकते हैं। इंटरव्यू की तिथि जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी।