लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी द्वारा कराये जा रहे निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने वार्निंग दी कि टॉयलेट्स की नियमित सफाई न होती मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने सबसे पहले केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समयावधि में पूरा कराया जाए।

16 कार्यों की प्रगति का जायजा

स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए स्मार्ट सिटी से 25 करोड़ की अनुमानित लागत से हैंडबॉल कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, मिनी ऑडिटोरियम का सौंदर्यीकरण और टाई कमांडो हाल की मरम्मत, बैटमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, शौचालयों का सौंदर्यीकरण सहित 16 कार्यों के निर्माणाधीन कार्यो के प्रगति का मंडलायुक्त ने जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम की उपयोगिता के दृष्टिगत कार्य करें। उन्होंने स्टेडियम में फ्लड लाइट एवं नया डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिये।

पुलिस कियॉस्क को भी देखा

मंडलायुक्त ने सुभाष एवं परिवर्तन चौक पर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गये यातायात मॉर्डन पुलिस कियॉस्क का निरीक्षण किया। पुलिस कियॉस्क में लगे ई-चालान मशीन द्वारा वाहनों के चालान की धनराशि जमा किये जाने की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस कियॉस्क में एसी लगाने के निर्देश दिये। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में स्मार्ट सिटी द्वारा कराये जा रहे सिविल कार्यों का उन्होंने जायजा लिया और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने भातखंडे स्थित लाइब्रेरी, महिला छात्रावास का भी निरीक्षण किया। महिला छात्रावास के किचन में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने छात्रावास की पेंटिंग, शौचालय की मरम्मत, हास्टल के खिड़कियों में जाली और अच्छी प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए।

85 लाख पृष्ठ हुए डिजिटलाइज्ड

मंडलायुक्त ने अमीरूद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी में किताबों के डिजिटलाइजेशन की प्रगति की स्थिति की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि 1.5 करोड़ के पृष्ठ में 85 लाख पृष्ठों का डिजिटलाइजेशन हो गया है। मंडलायुक्त को गल्र्स ने बताया कि टॉयलेट की नियमित सफाई नहीं हो रही है। पीने के लिये साफ पानी नहीं उपलब्ध हो रहा है। जिस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि कल तक अच्छे गुणवत्ता के वाटर कूलर लगे और टॉयलेट की नियमित रूप से सफाई न होने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा।