लखनऊ (ब्यूरो)। पिछले दिनों आई तेज आंधी से तीन-चार स्थानों पर भारी भरकम यूनीपोल गिरे थे। जिसे मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने गंभीरता से लिया था और एलडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और मध्यांचल प्रशासन को जर्जर यूनीपोल को लेकर चेताया था। इसके बावजूद जिम्मेदारों की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया और सोमवार को शहीद पथ पर भारी भरकम यूनीपोल कार पर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

पुराने-जर्जर होने के कारण गिर सकते हैैं

मंडलायुक्त की ओर से चारों विभागों को 3 जून को जारी पत्र में साफ है कि सभी को बताया गया था कि जून, जुलाई और अगस्त में भीषण गर्मी, बारिश एवं आंधी के चलते रोड के किनारे जो साइनेज या यूनीपोल या बिजली के खंभे जो अवस्थापना के कार्य के लिए लगाए गए हैैं, उनके पुराने व जर्जर होने के कारण गिरने की आशंका रहती है। चारों विभागों को यह भी कहा गया है कि विभागों द्वारा निश्चित समयावधि पर जांच कराई जाए, जिससे जीर्ण-शीर्ण साइनेज, यूनीपोल एवं बिजली के खंभे आदि की समय रहते आवश्यकत मरम्मत या उन्हें बदले जाने की कार्रवाई की जाए ताकि इनको गिरने से रोका जा सके।

नहीं चला कोई अभियान

मंडलायुक्त की ओर से पत्र जारी होने के बाद भी विभागों की ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए। विभागों की ओर से यूनीपोल की प्रॉपर जांच नहीं कराई गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शहीद पथ पर जिस स्थान पर यूनीपोल गिरा है, उसमें लगे एंगल काफी पुराने थे। ऐसे में आशंका है कि जब तेज आंधी आई तो यूनीपोल हवा का बहाव झेल नहीं पाया और ताश के पत्तों की तरह नीचे गाड़ी पर आ गिरा।

रोड साइड लगते हैैं यूनीपोल

रोड साइड ही यूनीपोल लगाए जाने का कांसेप्ट है। ये बेहद भारी होते हैैं और इन्हें लगाने से पहले एलडीए या नगर निगम से परमीशन लेना जरूरी होता है। यूनीपोल लगाने वाले कुछ लोग परमीशन लेते हैैं, जबकि कई बिना परमीशन के यूनीपोल लगा देते हैैं। वर्तमान में राजधानी में 150 से अधिक प्वाइंट्स पर यूनीपोल लगे हुए हैैं, जिनकी जांच किया जाना बेहद जरूरी है।

होर्डिंग्स भी हैैं खतरनाक

एक तरफ तो यूनीपोल खतरा बने हुए हैैं, वहीं कई मार्गों के किनारे भारी अवैध तरीके से होर्डिंग लगी हुई हैैं। जिससे किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पिछले दिनों जब आंधी आई थी तो लालकुआं में एक मकान में होर्डिंग आकर गिर गई थी। जिससे मकान का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं दो दर्जन से अधिक प्वाइंट्स पर भारी भरकम होर्डिंग्स रास्ते पर आकर गिर गईं थीं। जिसकी चपेट में आने से कई वाहन सवार बाल बाल बचे थे।