लखनऊ (ब्यूरो)। हाल में पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत आठवीं क्लास की छात्रा से एक आटो चालक ने रेप किया था। वह कई महीनों से छात्रा को स्कूल छोड़ने जा रहा था। भरोसे का नाजायज फायदा उठाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना ने पेरेंट्स को बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित कर दिया है। आइए जानते हैं कि इस समस्या का समाधान किस तरह सतर्कता रखकर किया जा सकता है

पेरेंट्स को रहना होगा अवेयर

अगर आप बच्चों को स्कूली वैन, ई-रिक्शा, आटो से स्कूल भेजते हैं तो सतर्क रहने की जरूरत है। जेनरेशन गैप के कारण आए बदलाव को देखते हुए बच्चों के साथ अधिक संवाद करते रहें। घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बच्चे पेरेंट्स से हर बात आसानी से शेयर करें। बच्चों को सेक्सुअल अब्यूज से बचाना और उन्हें इससे सचेत करना भी पेरेंट्स की जिम्मेदारी है।

स्कूल के लोगों पर ही करें विश्वास

कैंसर संस्थान के वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सक डॉ। देवाशीष शुक्ल बताते हैं कि अब अधिकतर पेरेंट्स बच्चों को किसी के साथ स्कूल भेज देते हैं। पेरेंट्स को खुद बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने जाना चाहिए। बच्चों के मैटर में स्कूल के स्टाफ पर ही भरोसा करें। यानी स्कूल की तरफ से रजिस्टर्ड ड्राइवर पर ही विश्वास करें। वहीं, डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आए दिन पुलिस इस तरह के अभियान भी चलाती रहती है, ताकि इस तरह के क्राइम पर रोक लगाया जा सके।

ऐसे रखें बच्चों को सेफ

- वैन चालक का पुलिस वेरीफिकेशन हो। उसकी अटेंडेंस वैन के अंदर दिखती हो।

- वैन में डैश कैमरा लगाने को कहें, ताकि बच्चों पर नजर रखी जा सके।

- अगर बच्चे वैन में जाने से मना करें तो गंभीरता से इस पर बात करें।

- जिस बच्चे को अंत में ड्रॉप किया जाता हो और पहले पिक किया जाता हो, उसका अधिक ध्यान रखें।

- बच्चे से स्कूल वैन चालक के बारे में बीच-बीच में बात करते रहें।

- कोशिश यही करें कि बच्चा स्कूल बस से ही जाए।

पहले भी आ चुके हैं मामले

केस-1

फरवरी 2020 गोमती नगर में छठी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। छात्रा की मां ने आरोप लगाया था कि एक वैन ड्राइवर उसकी बेटी को लगातार परेशान करता था, यही आत्महत्या की वजह हो सकती है। मां की तहरीर पर स्कूल वैन चालक के खिलाफ गोमती नगर थाने में केस दर्ज किया गया था।

केस-2

सितंबर 2023 बंथरा थाना क्षेत्र निवासी 11वी की छात्रा ने अपने घरवालों को बताया था कि उसके स्कूल का वैन चालक रोज घूरता है और आज उसने एक कागज का टुकड़ा मेरी तरफ फेंका। शिकायत पर बंथरा पुलिस ने केस दर्ज किया था।