लखनऊ (ब्यूरो)। मेरे घर का बिजली बिल ज्यादा आया है, पड़ोसी के मुकाबले इस बार मेरा बिल अधिक है, इस तरह की बातें अक्सर बिजली उपभोक्ताओं के बीच सुनने को मिल जाती हैं। दरअसल, 90 प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं को पता ही नहीं होता है कि रोजाना वे कितने यूनिट बिजली खपत कर रहे हैैं। ऐसे में अब पॉवर कारपोरेशन की ओर से उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कई चरणों में जानकारी जारी की गई है। जिसको फॉलो करके आप आसानी से जान सकते हैैं कि आप रोजाना कितने यूनिट बिजली खपत कर रहे हैैं।

2.5 से 3 हजार का बिल

नॉर्मल उपभोक्ता, मतलब दो किलोवॉट तक के उपभोक्ता की बात की जाए तो उनका महीने का बिल 2500 से 3 हजार के बीच ही आना चाहिए। ये वे उपभोक्ता हैैं, जिनके यहां टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, एलईडी बल्ब, पंखा लगा होता है, जबकि हैवी लोड वाले उपभोक्ताओं की लोड गणना का तरीका भी इसी आधार पर किया जा सकता है।

प्रति घंटे एक यूनिट खपत की

पावर कारपोरेशन की ओर से जो जानकारी जारी की गई है, उससे साफ है कि अगर कोई उपभोक्ता एक हजार वॉट का कोई विद्युत उपकरण एक घंटे तक यूज करता है, तो इसका मतलब है कि उसने एक यूनिट बिजली खपत की। इसके आधार पर अगर आप दो घंटे या उससे अधिक समय तक विद्युत उपकरण यूज करते हैैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैैं कि आपने कितने यूनिट बिजली की खपत की और आपका कितना बिजली बिल जेनरेट होगा।

इस तरह समझें

उपकरण वॉट संख्या खपत घंटे खपत वॉट

एलईडी बल्ब 9 3 10 270

पंखा 60 4 12 2880

एसी 1600 1 5 8000

टीवी 70 1 2 140

फ्रिज 200 1 8 1600

ट्यूबलाइट 36 2 5 360

ओवन 1500 1 1 से 2 750

आइरन 750 1 1 से 2 375

वॉशिंग मशीन 500 1 1 500

लैपटॉप 50 1 1 से 2 200

कुल 5175 15175

इस तरह निकालें यूनिट

उक्त आंकड़े से साफ हुआ कि एक उपभोक्ता ने उक्त उपकरण एक दिन में एक से 12 घंटे तक यूज किए तो एक दिन की कुल खपत करीब 15 हजार 175 वॉट सामने आई। अब इस वॉट को एक हजार से भाग दें, एक दिन की बिजली खपत करीब 15.175 यूनिट आएगी। अब अगर इसे एक महीने के आधार पर निकालना हो तो तीस से गुणा कर दें, जिसके बाद महीने की टोटल यूनिट खपत करीब 455.25 यूनिट सामने आ जाएगी। अब आप इसी के आधार पर अपने महीने या डेली की बिजली खपत निकाल सकते हैैं। अब इसी के आधार पर बिल की बात करें तो जिस उपभोक्ता ने महीने में 455.25 यूनिट बिजली खपत की तो उसका बिल 2700 के आसपास बनेगा और इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रिसिटी चार्जेज भी जुड़ेंगे।

यह भी जानें

01 किलोवॉट हॉवर के बराबर एक यूनिट

1000 वॉट के बराबर एक किलोवॉट

30 दिन के हिसाब से निकालें खपत

इस तरह बिजली खपत करें कंट्रोल

पावर कारपोरेशन की ओर से एक तरफ तो उपभोक्ताओं को यह बताया गया है कि वे अपनी बिजली खपत किस तरह से निकाल सकते हैैं, वहीं दूसरी तरफ यह भी जानकारी दी गई है कि किस तरह से उपभोक्ता अपनी बिजली खपत को कंट्रोल कर सकते हैैं। इसके लिए छह चरण बताए गए हैैं। जो इस प्रकार हैैं

1-अप्लाइअंस यूज न करें तो स्विच बंद रखें

2-हाई पॉवर अप्लाइअंस का यूज करने से बचें

3-ट्रेडिशनल बल्ब के स्थान पर एलईडी या सीएफएल का यूज करें

4-एसी का टेंप्रेचर 25 डिग्री ही रखें

5-वॉटर हीटर का स्विच लंबे समय तक ऑन न रखें

6-एसी, मोटर या अन्य अप्लाइअंस की रेगुलर सर्विस कराते रहें

दिखेगा असर, बचेगी बिजली

पावर कारपोरेशन का मानना है कि अगर कोई उपभोक्ता उक्त छह बिंदुओं को फॉलो करता है तो निश्चित रूप से उसे अपने बिल के आंकड़े में सुधार देखने को मिलेगा। इसके साथ ही बेवजह होने वाली बिजली की बर्बादी भी काफी हद तक रुकेगी। पावर कारपोरेशन की ओर से खपत और बचत से रिलेटेड जानकारी को समेटे हुए यूट्यूब चैनल भी बनाया गया है, जिसके माध्यम से भी उपभोक्ता बिजली खपत का आंकड़ा निकालने और बिजली बचाने संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैैं।