लखनऊ (ब्यूरो) । सीएम ने बताया कि प्रदेश में 1 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं लेकिन, 1 फीसदी से भी कम मरीज अस्पतालों में भर्ती हंै। यहां 350 बेड की व्यवस्था है। इसमें 150 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा है, शेष पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। पीएसए प्लांट भी यहां मौजूद है। जिससे ऑक्सीजन सभी बेडों पर उपलब्ध है। यहां 35 संक्रमित भर्ती हैं। चार मरीज वेटिलेटर पर हैं।

तैयारियों का लिया जायजा

सीएम योगी संडे दोपहर करीब 12 बजे केजीएमयू के 350 बेड के कोविड अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोविड वार्ड देखने के साथ ही आक्सीजन सप्लाई समेत दवाओं के बारे में भी डाक्टरों से बातचीत की। वहां रखी सीटी स्कैन समेत अन्य मशीनों के बारे में जानकारी की और भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। इस दौरान वीसी डॉ। बिपिन पुरी, प्रो-वीसी डॉ। विनीत, नोडल इंचार्ज डॉ। डी हिमांशु समेत संस्थान के कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

36 आक्सीजन प्लांट को मंजूरी

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में 36 आक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैंं। अभी 19 एक्टिव हैं। बड़े अस्पताल एसजीपीजीआई, बलरामपुर, लोहिया, केजीएमयू के अलावा सीएचसी में भी आक्सीजन की सुविधाएं दी जा रही हैं। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। भारत सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से जिस तरह से हमने दूसरी लहर का सामना किया, वैसे ही कोरोना की तीसरी लहर का भी सामना करेंगे।