लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किए निर्देश

LUCKNOW: लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) में स्नातक प्रवेश परीक्षा-2021 के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आफलाइन प्रवेश परीक्षा 24 से 31 अगस्त तक होगी। अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आइडी व पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र गुरुवार से लवि की वेबसाइट https//www.lkouniv.ac.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। बुधवार को लवि ने प्रवेश परीक्षा संबंधी निर्देश जारी किए हैं।

प्रवेश पत्र की दो फोटोकॉपी लानी जरूरी

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 90 मिनट की होगी। सौ प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र की दो फोटोकापी, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइ¨वग लाइसेंस लाना होगा। साथ ही मास्क, सैनिटाइजर व पानी की बोतल भी लानी होगी।

ईडब्ल्यूएस वर्ग का लाना होगा प्रमाण पत्र

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो आरक्षण (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), भरण अथवा दोनों का दावा करते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा के दिन अपने साथ उसका मूल प्रमाण पत्र तथा सभी उसकी प्रतिलिपि भी लानी होगी।

स्नातक प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम

24 अगस्त : सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीवोक, दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीजेएमसी।

25 अगस्त : सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीएलएड, दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीएससी मैथ्स।

26 अगस्त : सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीएससी एग्रीकल्चर, दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीएससी बायो।

27 अगस्त : सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक बीबीए, बीबीए टूरिज्म। दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक एलएलबी आनर्स इंटीग्रेटेड।

28 अगस्त : सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे बीसीए। दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीए।

31 अगस्त : सुबह 11 से 12.30 बजे तक बीवीए/बीएफए। दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक बीकाम।