- सात जिलों के एसपी समेत 12 आईपीएस अफसरों का तबादला

- प्रतापगढ़ में ताबड़तोड़ घटनाओं पर नपे एसपी अभिषेक सिंह

LUCKNOW : पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। शासन ने सात जिलों के एसपी प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह समेत 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। प्रतापगढ़ में हत्या व अन्य आपराधिक घटनाएं यहां एसएसपी पर भारी पड़ीं। जहां जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की जान चली गई। इसके अलावा आजमगढ़ में एसएसपी के पद पर रहे डॉ। त्रिवेणी सिंह को एसपी साइबर क्राइम बनाया गया है।

जोगिंदर कुमार बने एसएसपी गोरखपुर

जारी तबादला सूची के मुताबिक, एसपी प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह को हटाकर एसपी बागपत के पद पर तैनाती दी गई है। शासन ने एसएसपी गोरखपुर, एसपी मीरजापुर, एसपी बदायूं, एसपी बिजनौर व एसपी बागपत को भी बदला है। आगरा में एसपी जीआरपी के पद पर तैनात रहे जोगिन्दर कुमार को गोरखपुर का नया एसएसपी बनाया है। वहीं गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात रहे 2012 बैच के आइपीएस अधिकारी संकल्प शर्मा को बदायूं जिले की कमान सौंपी गई है। वहीं, एसपी एसटीएफ सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी आजमगढ़, एसपी बिजनौर संजीव त्यागी को एसपी प्रतापगढ़, एसपी मीरजापुर डॉ। धर्मवीर सिंह को एसपी बिजनौर, एसएसपी गोरखपुर रहे डॉ। सुनील गुप्ता को एसपी ट्रेनिंग व सुरक्षा मुख्यालय, एसपी बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी को एसपी मानवाधिकार, डीजीपी मुख्यालय बनाया गया है। जबकि, एसपी मानवाधिकार रहे गणेश पी साहा को पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के पद पर भेजा गया है।