LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ-रायबरेली नेशनल हाईवे स्थिति वीवीआईपी अस्पताल एसजीपीजीआई के मेन गेट के पास मौजूद मार्केट का नाला हजारों लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है। लंबे वक्त से यह नाला ओवरफ्लो हो रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने कई बार एनएचएआई से लेकर नगर निगम तक से नाला सफाई और निर्माण कराए जाने की मांग की, लेकिन सालों से स्थिति जस की तस बनी हुई है।

बिजनेस चौपट कर रहा नाला
इस नाले के एक तरफ विश्वस्तरीय अस्पताल पीजीआई का कैंपस शुरू होता है, तो दूसरी तरफ दवाओं की दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट व अन्य व्यापारिक संस्थान मौजूद हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क पर फैले गंंदे और बदबूदार पानी के चलते लोगों के बिजनेस पर कितना बुरा असर पड़ा रहा होगा। स्थानीय व्यापारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि हम लोगों ने लकड़ी का इस्तेमाल करके नाला पार करने के लिए कामचलाऊ जुगाड़ बनाया है। यह नाला कई बार हादसों की वजह बन चुका है। कई लोग अपनी बाइक सहित इसमें गिरकर घायल भी हो चुके हैं। गंदगी की वजह से ग्राहक भी हमारी दुकानों की तरफ आने से कतराते हैं।

हमेशा खराब रहते हैैं हालात
स्थानीय व्यापारियों की माने तो यह नाला बेहद महत्वपूर्ण है। प्रॉपर सफाई न होने और पीजीआई गेट के आगे नाले का निर्माण न होने की वजह से हालात बेहद खराब रहते हैैं। बारिश होने पर तो स्थित भयावह हो जाती है, पर बिना बरसात के भी नाले का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर बहता रहता है, जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश होने पर स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि यहां से निकलना तक दुश्वार हो जाता है। कई बार तो फायर स्टेशन और पीजीआई थाने तक पानी भर जाता है।

कोई सुनने को तैयार नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला सफाई न होने को लेकर कई बार एनएचएआई से शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। नगर निगम में भी इस समस्या को लेकर शिकायत की गई, लेकिन वहां से भी कोई रिस्पांस नहीं मिला। कुल मिलाकर दो विभागों के बीच फंसी नाला सफाई का खामियाजा व्यापारियों, स्थानीय निवासियों और पीजीआई आने वाले मरीजों व तीमारदारों को भुगतना पड़ रहा है।

संक्रामक बीमारियों का डर
जबसे चिंताजनक पहलू यह है कि जहां नाला ओवरफ्लो हो रहा है, वहां फलों के ठेले, खाने-पीने की दुकानेें लगती हैं। लोगों को गंदगी के बीच ही खरीदारी या जलपान करना पड़ता है। जाहिर सी बात है कि ऐसी स्थिति में लोगों के संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

बोले व्यापारी
नाला सफाई न होने की वजह से रोड पर गंदा पानी ओवरफ्लो होता है। रोड पर गंदा पानी जमा रहने की वजह से लोगों के कारोबार पर भी विपरीत असर पड़ता है। पंकज त्रिपाठी

कई साल बीत गए हैैं, लेकिन अभी तक नाला सफाई का कार्य शुरू नहीं कराया गया है। गुजरते वक्त के साथ हालात बेहद खराब होते जा रहे हैैं। शिव विरंच दुबे

हमारी यही मांग है कि एनएचएआई या नगर निगम जल्द से जल्द इस नाले की सफाई कराए, ताकि इस मार्केट में आने-जाने वालों को कुछ राहत मिल सके।
राकेश रस्तोगी