लखनऊ (ब्यूरो) ।अभी तक मॉनीटरिंग की व्यवस्था न होने से सफाई कर्मी खेल कर जाते थे। उनकी वार्डों में तो ड्यूटी लग जाती थी लेकिन वार्ड में किस स्थान पर वे काम कर रहे हैैं, इसका कोई रिकॉर्ड निगम प्रशासन के पास नहीं रहता था। जिससे सफाईकर्मी अपनी मर्जी से वार्ड में सफाई कार्य करते थे। कई बार लापरवाही बरती जाती थी।

हर वार्ड में ड्यूटी प्वाइंट

इस समस्या को खत्म करने के लिए निगम की ओर से हर वार्ड में हर गली में ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित किए जाएंगे। जिसके आधार पर सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगेगी। हालांकि अब सभी सफाईकर्मियों को स्मार्ट फोन दिए जाने हैैं, ऐसे में ड्यूटी प्वाइंट पर ही उनकी अटेंडेंस भी लगेगी।

जोनल को जिम्मेदारी

हर सप्ताह सभी 110 वार्डों में सफाई कर्मियों के ड्यूटी प्वाइंट की औचक चेकिंग करने की जिम्मेदारी संबंधित जोनल अधिकारियों को दी जाएगी। जोनल अधिकारियों द्वारा दी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई संबंधी कदम उठाए जाएंगे। जोनल अधिकारी वार्ड में गंदगी मिलने पर ऑन स्पॉट फाइन भी कर सकेंगे।