लखनऊ (ब्यूरो)। झमाझम बारिश से लोगों को उमस से राहत जरूर मिली लेकिन कई जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक जगह तो भरे पानी में ई रिक्शा पलट गया। इस हादसे में दो गल्र्स स्टूडेंट घायल भी हो गईं। जलभराव से प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

दुकानों के अंदर भर गया पानी

बारिश होने के बाद सोशल मीडिया पर फैजुल्लागंज के दो अलग-अलग एरिया के वीडियो वायरल हुए। जिसमें नया का पुरवा में रोड पर हर तरफ पानी भरा दिखाई दिया। वहीं श्याम विहार में भी दुकानों के अंदर पानी भरने की सूचना सामने आई। दुकानों के अंदर पानी भरने से लोगों को नुकसान भी हुआ।

पानी में पलटा ई-रिक्शा

इसी तरह दयाल रेजीडेंसी में भी हर तरफ जलभराव की समस्या सामने आई। स्थानीय निवासी वेद प्रकाश ने बताया कि यहां पर भरे पानी में एक ई रिक्शा पलट गया। जिसके चलते दो स्टूडेंट्स घायल हो गईं। लोगों ने बताया कि जरा सी बारिश होते ही पूरा इलाका टापू में तब्दील हो जाता है। लोगों ने यह भी बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था न होने की वजह से ही जलभराव की समस्या सामने आती है।

सृष्टि अपार्टमेंट का बेसमेंट बना 'स्वीमिंग पूल'

एक बार फिर कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटियों की मुश्किलें बढ़ गईं। रविवार शाम हुई झमाझम बारिश से अपार्टमेंट का बेसमेंट और परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया। हर तरफ पानी भर जाने से आनन-फानन में लिफ्ट सेवा को बंद कराया गया। आवंटियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द एलडीए की ओर से जलभराव संबंधी समस्या को दूर किया जाए। अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटियों की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त है और बारिश का पानी बेसमेंट में तेजी से भर रहा है। बेसमेंट के साथ ही परिसर में भी हर तरफ पानी ही पानी नजर आय। अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटियों ने बताया कि जोरदार बारिश होने के बाद इसी तरह के हालात सामने आते हैैं। इस समस्या को दूर करने के लिए कई बार एलडीए प्रशासन से मांग की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा। आवंटियों की मांग है कि जल्द से जल्द ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त कराया जाए। साथ ही, जल निकासी के प्रॉपर इंतजाम किए जाएं।

बोले आवंटी

ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति बेहद दयनीय है, जिसकी वजह से बारिश का पानी बेसमेंट में भर जाता है। यही हालत परिसर में भी देखने को मिलती है। एलडीए इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।

-अनुपम गुप्ता

बारिश होते ही एक बार फिर बेसमेंट पूरी तरह से स्वीमिंग पूल में तब्दील हो चुका है। हर तरफ पानी भर जाने से आवंटी खासे परेशान हैैं। लिफ्ट तक बंद करानी पड़ी है।

-रवि वर्मा

एलडीए की ओर से सिर्फ वादे किए जाते हैैं, लेकिन आवंटियों को कोई सुविधा नहीं दी जाती। बारिश होते ही एक बार फिर जलभराव हुआ है, जिससे हर कोई परेशान है।

-संजय टंडन