- सर्वे के बाद दस जोन के लिए एरिया की तैयार की गई रिपोर्ट

- नगर निगम, ट्रैफिक व सिविल पुलिस इन ग्रहण को करेगी दूर

LUCKNOW : ट्रैफिक डिपार्टमेंट के तमाम प्रयास के बाद भी शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चलते को मजबूर है। शहर के दस जोन में करीब ऐसे 32 प्वाइंट हैं, जो ट्रैफिक के लिए ग्रहण बने हुए हैं। इसका खुलासा ट्रैफिक डिपार्टमेंट के सर्वे में हुआ है। अब इस समस्या को दूर करने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट, नगर निगम और सिविल पुलिस एक साथ काम करेगी। इसकी शुरुआत भी की जा चुकी है। जल्द ही शहर के तमाम इलाके स्मूथ ट्रैफिक के लिए तैयार हो जाएंगे।

दस जोन में किया सर्वे

एडीसीपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पूरे शहर को ट्रैफिक के अनुसार दस जोन में विभाजित किया गया है। हर जोन की जिम्मेदारी के लिए एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर और चार ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तैनात किया गया। हर जोन में अलग-अलग सर्वे कराया गया और उसकी समीक्षा की गई। फोटो समेत किए गए सर्वे के आधार पर सभी दस जोन में अलग-अलग 32 प्वाइंट सामने आए हैं, जिसमें ट्रैफिक को लेकर समस्या लगातार सामने आ रही है।

थिंक टैंक ग्रुप बनाकर कर रहे काम

एडीसीपी के अनुसार इन हर्डल को सामने लाने के लिए सभी दस जोन का एक थिंक टैंक वाट्सअप ग्रुप बनाया गया। इसमें सभी जोन के ट्रैफिक इंस्पेक्टर व संबंधित ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को जोड़ा गया। अपने-अपने जोन में आने वाले हर्डल की फोटो समेत रिपोर्टिग की गई। उसकी रिपोर्टिग के आधार पर यह प्वाइंट सामने आए हैं।

कौन कौन से है दस जोन

हजरतगंज

हुसैनगंज

चारबाग

आलमबाग, अमौसी एयरपोर्ट

चौक

अलीगंज

महानगर

गोमती नगर

कैंट टीपी लाइन्स

काकोरी, सुशांत गोल्फ सिटी

यह प्वाइंट बन रहे ट्रैफिक के लिए ग्रहण

महानगर जोन

- गुड ब्रेकरी निशातगंज पुल के नीचे

- भूतनाथ मार्केट का पूरा एरिया

- पॉलीटेक्निक चौराहे से चारों तरफ 200 मीटर

- मुंशी पुलिया से चौराहे से चारों तरफ 200 मीटर

- गोल मार्केट चौराहे से चारों तरफ 200 मीटर

आलमबाग एयरपोर्ट जोन

- आलमबाग चौराहे के चंदननगर पर चारों तरफ 200 मीटर तक

- श्रृंगार नगर दोनों तरफ मेट्रो के नीचे

- रामनगर आलमबाग दोनों तरफ

- पूरन नगर तिराहे से सिंधु नगर की तरफ

गोमती नगर जोन

- पत्रकारपुरम चौराहा से चारों तरफ 100 मीटर

- हुसडि़या चौराहा से चारों तरफ 100 मीटर

- कमता चौराहा से चारों तरफ 100 मीटर

- चिनहट चौराहा से चारों तरफ 100 मीटर

- मटियारी चौराहा से चारों तरफ 100 मीटर

हजरतगंज जोन

- लालबाग चौराहा से नूर मंजिल रोड तक

- नूर मंजिल के बल रोड फायर ब्रिगेड चौराहा

- लालबाग चौराहा से नावेल्टी सिनेमा से फायर ब्रिगेड चौराहा

- रायल होटल से लोकभवन से आगे आईटीएमएस रोड तक

- श्रीराम टावर के बगल वाली रोड नरही तक

चौक जोन

- स्वास्थ्य भवन चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा तक

- मेडिकल कॉलेज से चरक चौराहा

- चरक चौराहा से नक्खास तिराहा तक

- नक्खास तिराहा से रकाबगंज तिराहा तक

हुसैनगंज जोन

- रवीन्द्रालय चौराहा से तीन तरफ 100 मीटर तक

- केकेसी चौराहा से तीनों तरफ 100 मीटर

- महाराणा प्रताप चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा तक

- रायल होटल से बर्लिग्टन चौराहा तक

सुशांत गोल्फ सिटी जोन

- बुद्धेश्वर चौराहा के चारों तरफ 100 मीटर तक

- दुबग्गा चौराहा के चारों तरफ 100 मीटर तक

- छन्दुईया सब्जी मंडी का पूरा इलाका

- अर्जुनगंज बाजार से मरी माता मंदिर से साईदाता मोड़ तक

यह होगा फायदा

इन प्वाइंट के क्लियर होने के बाद शहर के इन रूट्स का ट्रैफिक 85 फीसदी स्मूथ हो जाएगा। यह एक बड़ा रेशियो होगा।

यह है अभियान की प्लानिंग

हर जोन वाइज नगर निगम, ट्रैफिक व संबंधित थानों की पुलिस के साथ अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान सामने आए हर्डल को हटाया जाएगा। इसके बाद भी दोबारा अगर ऐसे लोग अतिक्रमण करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ संबंधित थाने में केस रजिस्टर्ड कराया जाएगा।

कोट-

शहर के इन 32 प्वाइंट पर अतिक्रमण के चलते स्मूथ ट्रैफिक रन कराने में समस्या आ रही है। इन्हें खत्म करने के लिए नगर निगम को लेटर लिखा गया है। नगर निगम, ट्रैफिक और संबंधित थाने के पुलिस के साथ अभियान चलाकर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

सुरेश चंद्र रावत, एडीसीपी ट्रैफिक