- लखनऊ स्थित ईडी मुख्यालय आकर पूछताछ की

- ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह भी रहे मौजूद

- रिमांड खत्म होने पर वापस जेल भेजा गया यादव सिंह

LUCKNOW : यूपी चुनाव की मतगणना खत्म होने के अगले दिन घोटाले के इंजीनियर यादव सिंह से गहन पूछताछ की गयी। इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (ईडी) के डायरेक्टर कर्नल सिंह इसके लिए खासतौर पर राजधानी आए थे। ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह के साथ उन्होंने शनिवार को अशोक मार्ग स्थित ईडी कार्यालय में करीब छह घंटों तक यादव सिंह से उसके राजनैतिक आकाओं के बारे में मालूमात की लेकिन वह अफसरों को बरगलाता रहा। सख्ती बरते जाने पर उसने कुछ कंपनियों में निवेश की गयी नेताओं की काली कमाई के बारे में बताया जिसकी जानकारी लेकर डायरेक्टर वापस लौट गये।

रिमांड खत्म, भेजा जेल

वहीं दूसरी ओर यादव सिंह की रिमांड खत्म होने पर ईडी ने उसे दोबारा जेल भेज दिया है। पिछले हफ्ते ईडी मुख्यालय में उससे पूछताछ का दौर जारी रहा। यादव सिंह के घर से मिली डायरी में लिखे नेताओं के नाम और उन्हें सौंपी गयी रकम को लेकर ईडी ज्यादा तेजी से जांच कर रही है। यह लेन-देन पूर्ववर्ती बसपा और सपा सरकार के कार्यकाल में हुआ था, जिसकी वजह से यह मामला ईडी के लिए खासा महत्वपूर्ण है। दरअसल इस मामले की मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट की एसआईटी कर रही है लिहाजा रिमांड खत्म होने से पहले खुद डायरेक्टर ने दिल्ली से आकर यादव सिंह से उसकी डायरी के राज उगलवाने की कोशिश की। माना जा रहा है कि ईडी जल्द ही यादव सिंह के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगी जिसके बाद उसकी बेनामी संपत्तियों को अटैच करने की कवायद की जाएगी।