लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा लखनऊ में आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में डीएम सूर्यपाल गंगवार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं, बुक फेयर में लगातार बुक लवर्स की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।

बच्चों में दिखा गजब उत्साह

पुस्तक महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महोत्सव में बच्चों के लिए आयोजित किए गए चिल्ड्रंस एम्फिथिएटर कॉर्नर में कई रोमांचक एवं दिलचस्प प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जहां एक ओर डॉ। जयश्री सेठी ने स्टोरी टेलिंग सत्र में अपनी रोचक कहानियों से बच्चों को मोहित किया। वहीं दूसरी ओर स्कूली विद्यार्थियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल का भारत के एकीकरण में योगदान विषय पर क्रिएटिव राइटिंग तथा ड्राइंग प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां में अपना हुनर दिखाया। इन सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

किताबों का अहम योगदान

महोत्सव में आयोजित ऑथर्स कॉर्नर पर गोमती पुस्तक महोत्सव की सलाहकार समिति के सदस्य चंद्रप्रकाश ने प्रभात कुमार तथा दिल्ली स्टेट बुकसेलर्स एंड पब्लिशर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिक राज से बातचीत कर पुस्तक व्यापार के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर किया। दोनों प्रकाशकों ने कहा कि स्थानीय प्रकाशकों को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए। पुस्तक व्यापार पर प्रकाश डालते हुए चंद्रप्रकाश ने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था में पुस्तक बाजार ने बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं, प्रभात कुमार ने कहा कि पढऩे से ज्ञान, विचार और पहचान मिलती है। साथ ही कार्तिक राज ने कहा कि लेखन को बढ़ावा देने के लिए यह आवश्यक है कि देश के लेखकों को देश के ही प्रकाशक प्रकाशित करें। लोगों ने लेखक अंबालिका भट्टाचार्य द्वारा द ग्रेट ट्राइबल वारियर्स ऑफ भारत पर सत्र का भी आनंद लिया। सत्र का संचालन मोहित गुप्ता ने रोचक ढंग से किया। दूसरी ओर महोत्सव में युवा कॉर्नर का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिग्नेश चावड़ा ने इलस्ट्रेशन एवं एनीमेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को इस क्षेत्र में करियर बनाने का भी सुझाव दिया।