- कोविड प्रोटोकॉल पर मुसलमान पूरी तरह अमल करें

LUCKNOW: हजरत इब्राहीम और हजरत इस्माईल अलै की कुर्बानी की याद में ईद उल अजहा का त्यौहार मुसलमान बड़ी धूमधाम से शरअई आदेश की रौशनी में हर साल 10 जिलहिज्जा को मनाते हैं। इस दौरान इदगाहों और मस्जिदों में जमा होकर लोग नमाज अदा करते हैं और उसके बाद अपने घरों या मदरसों में हर साहिब-ए-निसाब मुसलमान जानवर की कुर्बानी के फरीजे को अंजाम देता है, लेकिन कोरोना नामक वबा को देखते हुए हम सब के लिए यह जरूरी है कि अपनी और अपने घर वालों की जान की सुरक्षा की खातिर ईद उल अजहा के अवसर पर मस्जिद में केवल 50 लोग एक बार में नमाज अदा करें। साथ ही मस्जिद में भी सफों में दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का एहतिमाम करें। यह बातें इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईद उल अजहा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को हुई बैठक में कहीं।

गाइडलाइन का पालन करें

मौलाना ने अवाम से यह भी अपील की कि सरकार और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगी महल ने जो ईद उल अजहा की एडवाइजरी जारी की है, उस पर पूरी तरह से अमल करते हुए सड़क या गली या रास्तों पर कुर्बानी न करें। कुर्बानी के जानवर का खून नालियों में न बहायें और उसकी गंदगी को या तो कच्ची जमीन में दफन कर दें या नगर निगम के जरिये जो व्यवस्था की गयी है उसका प्रयोग करें। कुर्बानी की न तो कोई तस्वीर खींची जायें और न वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाये। कुर्बानी के जरिये गरीबों को कई दिनों का खाना उपलब्ध हो जाता है। उसके जरिये लाखों लोगों को रोजगार मिलता हैं इसलिए भी प्रशासन को तमाम सहूलित उपलब्ध कराना चाहिए।

सवाल - तकबीर तशरीक के दिनों में कही जाने वाली तकबीर कितने दिन तक कही जायेगी?

जवाब - तकबीर तशरीक 9 जिलहिच्ज की फजर से 13 जिलहिज्ज की असर तक हर नमाज बाजमाअत के बाद कही जायेगी।

सवाल - अगर कोई शख्स नमाज ईद उल अजहा से पहले कुर्बानी करले तो क्या होगा?

जवाब - दूसरा जानवर लेकर दोबारा कुर्बानी करें।

सवाल - कुर्बानी किस समय तक कर सकते हैं।

जवाब - 10 जिलहिज्ज से लेकर 12 जिलहिज्ज की शाम तक कर सकते हैं।

सवाल - जिस शख्स पर कुर्बानी वाजिब नहीं वह अगर बाल और नाखून न काटे तो क्या उसको सवाब मिलेगा?

जवाब - जी नहीं, यह सिर्फ कुर्बानी करने वालों के लिए खास है।

सवाल - बच्चे के बालिग होने या इंतिकाल के बाद अकीका करना कैसा है?

जवाब - बालिग होने के बाद सही है, लेकिन इंतिकाल होने के बाद सही नहीं है।