लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में सोमवार को हुई आपात कार्य परिषद ने शिक्षकों के प्रमोशन से लेकर नये शिक्षकों की नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा दी। राजभवन से आगे होने वाली नई नियुक्तियों के संबंध में आए दिशा-निर्देशों को भी इस बैठक में स्वीकार किया गया। यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में जैव रसायन विभाग के प्रो। समीर शर्मा को एसोसिएट प्रोफेसर स्टेज 4 से प्रोफेसर स्टेज 5 में, डॉ। कुसुम यादव सहायक प्रोफेसर को स्टेज 3 से एसोसिएट प्रोफेसर स्टेज 4 में और डॉ। मीनल गर्ग सहायक प्रोफेसर को स्टेज 3 से एसोसिएट प्रोफेसर स्टेज 4 में प्रोन्नति दी गयी है।

इन्हें भी मिली प्रोन्नति और नियुक्ति
व्यवहारिक अर्थशास्त्र विभाग में डॉ। अनूप कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर को स्टेज 4 से प्रोफेसर स्टेज 5 और डॉ। नागेंद्र कुमार मौर्या को सहायक प्रोफेसर को स्टेज 2 से सहायक प्रोफेसर स्टेज 3 में प्रोन्नति दी गयी है। वाणिज्य विभाग में डॉ। सुनीता श्रीवास्तव सहायक प्रोफेसर को स्टेज 3 से एसोसिएट प्रोफेसर स्टेज 4 और डॉ। गीतिका टंडन कपूर सहायक प्रोफेसर को स्टेज 3 से एसोसिएट प्रोफेसर स्टेज 4, शिक्षा शास्त्र विभाग में डॉ। अर्पणा गोडबोले को सहायक प्रोफेसर स्टेज 3 से एसोसिएट प्रोफेसर स्टेज 4 में प्रोन्नति दी गयी। जैव रसायन विभाग में 1 प्रोफेसर, 3 एसोसिएट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग में 1 प्रोफेसर, 4 सहायक प्रोफेसर, शिक्षा शास्त्र विभाग में 4 एसोसिएट प्रोफेसर, व्यवहारिक अर्थशास्त्र विभाग में 2 एसोसिएट प्रोफेसर की नई नियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त वाणिज्य विभाग में 5 सहायक प्रोफेसर नियत वेतन पर नियुक्त किए गए हैं। वहीं, लूटा अध्यक्ष ने इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि एलयू को इस निर्णय पर दोबारा विचार करना चाहिए, खासतौर पर ईडब्लूएस कोटे की जो सीमा निर्धारित है, उससे कई प्रोफेसर आगे निकल चुके हैं।