लखनऊ ( ब्यूरो)। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगे नया शहरी भारत कांफ्रेंस एवं एक्सपो में स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। इन स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस की खासियत यह है कि बस पूरी तरह से वातानुकूलित होने के साथ सौ फीसद एमिशन फ्री है। यानि पर्यावरण को नुकसान बिल्कुल नहीं पहुंचेगा। दूसरा यह अन्य इलेक्ट्रिक बसों से अलग है क्योंकि इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम लगा है। जो महज 45 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है। जो प्रति किलोमीटर करीब एक यूनिट बिजली की खपत होगी। इसके लिए राजधानी के दुबग्गा, राम राम बैंक चौराहा, विराज खंड और आलमबाग में फास्ट चार्जिंग स्टेशन प्रस्तावित हैं। इसके अलावा इसमें 50 यात्री सफर करने के साथ ऑटोमेटिक क्लच व गियर सिस्टम, अनांउसमेंट सिस्टम, जीपीआरएस सिस्टम समेत एडवांस ब्रेक सिस्टम लगे हुए हैं।

पूरे प्रदेश में 700 बसों का कुनबा
इस तरह की करीब 700 स्मार्ट बस लखनऊ, कानुपर, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी समेत प्रदेश के कुल 14 शहरों में चलेंगी। इसमें 100 बसों का बेड़ा राजधानी के लिए है, जिसमें 15 बसे मंगलवार को मिली है।