- जांच के लिए भर्ती मरीज इंतजार करने को मजबूर

- मशीन बंद होने से वेटिंग तीन हफ्तों तक बढ़ गई

LUCKNOW: पीजीआई में सामान्य ओपीडी शुरू होने के बाद भी मरीजों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला संस्थान में लगी सीटी स्कैन मशीन के बंद होने का है। जिस पर कंपनी ने एनुअल मेंटीनेंस कांट्रैक्ट की कमी के कारण इलेक्ट्रानिक लॉक लगा दिया है। जिसे संस्थान के रेडियोलाजिस्ट और टेक्नोलाजिस्ट ऑन तक नहीं कर सकते हैं।

बढ़ गई समस्या

संस्थान के पीएमएसवाई भवन में लगी सीटी स्कैन मशीन की एएमसी सितंबर 2020 में खत्म हो चुकी है। जिसके चलते कंपनी ने मशीन पर इलेक्ट्रानिक लॉक लगा दिया है। जब तक कंपनी लॉक नहीं खोलेगी तब तक मशीन को ऑन नहीं किया जा सकता है। संस्थान प्रशासन कोविड काल के बाद से एएमसी करना चाहता है लेकिन कंपनी सिंतबर 2020 से एएमसी चाहती है। कंपनी की जिद के आगे संस्थान के अधिकारी भी लाचार हैं। यहां रोज करीब 15 से 20 मरीजों का सीटी स्कैन किया जाता था। वहीं अब सीटी स्कैन के लिए मरीजों को 20 से 25 दिन आगे की डेट मिल रही है।

बाक्स

संस्थान में चार सीटी स्कैन मशीनें

संस्थान में चार सीटी स्कैन मशीन लगीं हैं। एक राजधानी कोविड अस्पताल में, दो रेडियोलाजी विभाग में और एक पीएमएसवाई भवन में लगी है।

कोट

मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। इसको दिखवाया जाएगा, ताकि जल्द समस्या दूर की जा सके।

प्रो। आरके धीमन, निदेशक पीजीआई