लखनऊ (ब्यूरो)। 5 दिसंबर को वॉकाथॉन होगा, जो 1090 चौराहे से शुरू होकर समतामूलक चौराहा, लोहिया पार्क चौराहा, अंबेडकर चौराहा होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगा। जिसमें एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस, एनजीओ, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। ईट राइट मेला Óलखनऊ कार्निवालÓ का शुभारंभ एवं फूड कार्ट का वितरण भी इसी दिन होगा।


ये कार्यक्रम होंगे
योगा एवं एरोबिक्स प्रशिक्षण रोज सुबह 7 बजे से 8 बजे तक फ्री आयोजित किया जाएगा। नियमित रूप से हेल्थ कैंप, कोविड वैक्सीनेशन कैंप भी लगेगा। परिचर्चा, कला, चित्रकारी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रोज 11 से 1 बजे तक कराई जाएंगी। जिसमें ईट राईट चैलेंज, स्वच्छता, पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण, ट्रैफिक नियमों का पालन, संक्रमण नियंत्रण, स्वच्छ एवं सही खानपान आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला तथा पेंटिग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।


परिचर्चा भी होगी
एसजीपीजीआई एवं केजीएमयू के प्रमुख आहार एवं पोषण विशेषज्ञ न्यूट्रीशियन एवं डायटीशियन द्वारा सही एवं स्वच्छ, पौष्टिक एवं प्रतिरोधक क्षमतावर्धक खानपान पर परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम भी होगा। 9 दिसंबर को बेकरी एवं कुकिंग आदि विषयों पर परिचर्चा की जाएगी। रोज शाम 7 से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


किस दिन कौन सा सांस्कृतिक कार्यक्रम
डेट कार्यक्रम
5 दिसंबर भजन संध्या
6 दिसंबर शास्त्रीय संगीत
7 दिसंबर गजल गायन
8 दिसंबर बैंड प्रस्तुति
9 दिसंबर लोकगीत संध्या
10 दिसंबर कवि सम्मेलन
नोट- विजेताओं को पुरस्कार वितरण 11 दिसंबर को किया जाएगा।


इन विभागों का संयुक्त प्रयास
डीएम ने उक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्वक कराने के लिए नगर निगम, एलडीए, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, पीएसी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, स्पोट्र्स विभाग, पर्यटन विभाग, स्मारक समिति आदि विभागों को समन्वय और सहयोग के लिए निर्देशित किया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी केपी सिंह, डॉ। एस पी सिंह अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।