लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में अब हर महीने के दूसरे व चौथे रविवार की सुबह मस्ती की पाठशाला लगेगी। इस दौरान खेल-कूद के साथ ही योगा, जुम्बा, एरोबिक डांस, साइकिलिंग और नुक्कड़ नाटक समेत कई आयोजन होंगे। एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर प्राधिकरण द्वारा अगले महीने से राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। वीसी ने बताया कि पूर्व में भी प्राधिकरण द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। अब एलडीए द्वारा जनता से सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से शहर में राहगीरी कार्यक्रम की शुरुआत दोबारा की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को सुबह 6 बजे से समतामूलक चौक से प्रतीक स्थल के मध्य सड़क पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें नेट क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, स्केटिंग, बोर्ड पेटिंग समेत कई तरह की मनोरंजक गतिविधियां होंगी।

कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा

यह आयोजन हर आयु वर्ग के लोगों के लिए खास होगा और इसमें कुछ नया करने और सीखने के लिए अलग-अलग चीजें होंगी। वीसी ने बताया कि इसमें किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा। वीसी ने बताया कि यह कार्यक्रम लोगों में जागरूकता लाने का भी बड़ा माध्यम बनेगा। इसमें पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग व नुक्कड़ नाटक समेत अलग-अलग माध्यमों से लोगों को स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा जल संरक्षण आदि के संबंध में जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही निविदा आमंत्रित की जाएगी।

******************************************

बिना अनुमति लगीं 244 प्रचार सामग्रियां हटाई गईं

शहर को सुंदर बनाए रखने संबंधी योजना के अंतर्गत नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर अवैध प्रचार सामग्री को हटाए जाने संबंधी अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत सभी सार्वजनिक संपत्तियों, दीवारों, फ्लाईओवर की दीवारों, डिवाइडर, बिजली पोल इत्यादि पर अवैध पेंटिंग तथा चिपकाए गये पोस्टर्स को हटाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जोन एवं प्रचार विभाग द्वारा 219 बोर्ड एवं होर्डिंग, 12 बैनर, चार वॉल पेंटिंग समेत कुल 244 प्रचार सामग्रियां हटाई गईं। बता दें कि किसी भी स्थान पर अवैध प्रचार सामग्री पाये जाने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।