लखनऊ (ब्यूरो)। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 25 मई से 3 जून 2023 तक लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) एवं दिल्ली में होने जा रहा है। इसमें कुल 21 खेलों का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के प्रचार-प्रसार के लिए क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से छह किमी क्रॉस कंट्री रेस ओपन वर्ग (पुरुष एवं महिला) का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया।

1500 खिलाड़ी हुए शामिल

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब एवं डीएम सूर्यपाल गंगवार ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रेस का शुभारंभ किया। यह रेस हलवासिया, हजरतगंज चौराहा, राजभवन, सीएम आवास से होते हुए डीजीपी कार्यालय, दैनिक जागरण चौराहा, सिकंदराबाग चौराहा, नेशनल पीजी तिराहे से होते हुए खेल निदेशालय उप्र के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई। रेस में लगभग 1500 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली का आयोजन भी हजरतगंज अटल चौराहे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक हुआ। डीएम द्वारा मंडलायुक्त को मशाल सौंपी गई।

खिलाडिय़ों को दिए पुरस्कार

क्रॉस कंट्री रेस के समापन पर मंडलायुक्त एवं डीएम ने प्रथम से लेकर छह स्थान प्राप्त करने वाले महिला एवं पुरुष खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार प्रदान किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महिला एवं पुरुष को 21 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को 11 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को 5100, चौथा, पांचवां एवं छठा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को 3100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर बाराबंकी की बबली वर्मा रहीं, इनका चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी किया गया है। इस अवसर पर आनंदेश्वर पांडेय, महासचिव उप्र ओलम्पिक संघ, विजय सिंह चौहान पूर्व निदेशक खेल, रणवीर सिंह, सैयद अली, रजनीश मिश्रा, ओलम्पियन, रंजना गुप्ता, अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी, बीआर वरुण, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ, अनिल कुमार, स्पोट्र्स ऑफिसर, विभा सिंह, साहिल हुसैन नकवी आदि मौजूद रहे।

विजेता खिलाडिय़ों की सूची

पुरुष वर्ग

-इस्लाम अली

-रवि कुमार पाल

-अनुपम

-गौरव यादव

-सयुब खान

-ऋतिक मालवीय

महिला वर्ग

-बबली वर्मा

-प्रतीक्षा

-निशा

-प्रीति यादव

-श्रेया सिंह

-मोनिका उपाध्याय