लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है ट्रैफिक जाम। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बीते सालों में कई प्रयास किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने नई व्यवस्था भी बनाई, पर चंद लोग उस व्यवस्था को फॉलो न करके हजारों लोगों के लिए मुसीबत पैद करते हैं। इन चंद लोगों देखकर लगता है इन्होंने अपनी लाइफ का फलसफा बना लिया है कि 'हम ट्रैफिक नियम नहीं मानेंगे, चाहे जान क्यों न चली जाए'।

हर दिन हजारों की संख्या में हो रहे चालान

हेलमेट न पहनने हर शहर में दिन 8 सौ चालान तो रेड लाइट जंप करने में हर दिन 250 चालान हो रहे हैं। इसके अलावा भी नो पार्किंग और रांग साइड चलने पर ढाई सौ चालान किए जा रहे हैं। हर दिन लाखों रुपये जुर्माना भरने के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालते हैं। इनकी गलतियों के चलते कई बार लोग जाम और हादसे के भी शिकार हो रहे हैं।

सीन एक

रांग साइड दौड़ा रहे व्हीकल

लोहिया पथ पर डीजीपी आवास से सीएम आवास तक हर दिन लोग रांग साइड व्हीकल दौड़ाते हैं, जबकि नियम है कि डीजीपी आवास से लोहिया पथ पर चढ़ कर सीएम आवास जाने के लिए 1090 चौराहे से यूटर्न लेकर वापस लोहिया पथ पर जाया जाए। चंद कदमों की दूरी से बचने के लिए जान जोखिम में डालकर लोग रांग साइड गाड़ी दौड़ाते हैं, जबकि इस प्वाइंट पर कई बार एक्सीडेंट भी हो चुके हैं।

सीन दो

वनवे के लिए लगा टायर क्रशर भी तोड़ा

पुराने गोमती पुल पर ट्रैफिक प्रेशर कम करने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने उसे वनवे कर दिया। गोमती नगर से आने वाले व्हीकल पुराने गोमती पुल से बालू अड्डे तक जा सकते हैं, लेकिन बालू अड्डे से गोमती नगर जाने के लिए पुराने गोमती पुल की तरफ जा नहीं सकते। इसके लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने पुराने गोमती पुल से पहले ही रोड पर टायर क्रशर लगा दिया था। जिससे विपरीत दिशा में आने वाले व्हीकल के टायर में उसके एंगल फंस जाएं और व्हीकल आगे न बढ़ सके। हालांकि, कई लोगों ने इस टायर क्रशर को ही तोड़ दिया। अब वहां से दो पहिया ही नहीं चार पहिया व्हीकल भी रांग साइड आ जा रहे हैं।

सीन तीन

फ्री लेफ्ट टर्न को कर देते हैं बंद

चौराहों पर ट्रैफिक प्रेशर को कम करने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ज्यादातर बड़े चौराहों को फ्री लेफ्ट या फ्री राइट टर्न की व्यवस्था की है जिसमें हजरतगंज, अवध, तेलीबाग, बर्लिंग्टन, चिनहट वगैरह जैसे चौराहे शामिल हैं। हालांकि, ट्रैफिक सिग्नल के रेड होने पर चौराहों से जल्दी निकलने की होड़ में व्हीकल सवार फ्री टर्न में आगे गाड़ी लगाकर उसे बंद कर देते है। जिन्हें लेफ्ट या राइट मुड़ना होता है, वह लोग भी सिग्नल बंद होने के चलते ट्रैफिक में फंस रहते हैं।