लखनऊ ( ब्यूरो) ।दिल्ली व एनसीआर में हुई तेज बारिश का असर राजधानी में भी देखने को मिला। दोपहर बाद अचानक काले बादलों ने राजधानी को आगोश में ले लिया और फिर शाम होते ही तेज बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे हुई बारिश ने मौसम कुछ सर्द कर दिया। बारिश के कारण संडे का दिन होने के बाद भी बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा छा गया।

जलभराव ने किया परेशान

तेज बारिश के चलते विभिन्न इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सर्वाधिक परेशानी टू-व्हीलर चालकों को हुई। कैसरबाग, गोलागंज व हैदर मिर्जा रोड समेत कई इलाकों में यह समस्या ज्यादा सामने आई।

दो दिन बारिश के आसार

आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी में तेज बारिश देखने को मिली है। अगले दो दिनों तक राजधानी में ऐसा ही मौसम रहेगा। तेज बारिश होने का अनुमान है।