लखनऊ (ब्यूरो)। कैंट स्थित सूर्या खेल परिसर में शुक्रवार को हथियारों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई। 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल नाम के इस मेले में इजराइल के एफसीआर फ्लाई ट्रैपर, रशिया के तुनगुस्का वेपन के साथ-साथ भारत में बने के-9 वज्र, माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल, ड्रोन जैमर सिस्टम समेत अन्य मॉडर्न हथियारों ने अपनी छाप छोड़ी। वहीं, टैंक, आर्टिलरी गन, राडार सहित सेना के मॉडर्न हथियारों को प्रदर्शित किया गया।

जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

'नो योर आर्मी' फेस्टिवल का इनॉग्रेशन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। इस फेस्टिवल में सिख रेजिमेंट ने शौर्य कला का प्रदर्शन किया। साथ ही जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। खुकुरी डांस ने भी सबका मनमोह लिया। यह प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगी रही।

ये मॉडर्न टैंक समेत हथियार रहे शामिल

इस फेस्टिवल में सारंग, बोफोर्स, रॉकेट लांचर, टी-90 टैंक, टी 70 टैंक, माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल, तुनगुस्का वेपन, के-9 वज्र अथर्व के अलावा आर्टिलरी गन वेपन लोकेटिंग राडार स्वाथी समेत 155 एमएम आर्टिलरी गन प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा यूनिफॉर्म, आधुनिक मशीन गनें, पिस्टल, रॉकेट लांचर भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया। बता दें कि इस मेल का प्रवेश निशुल्क है। यह प्रदर्शनी 7 जनवरी तक लगी रहेगी।

टैंक-हथियार देख लोग हुए रोमांचित

फेस्टिवल में आए सुंदर सिंह ने बताया कि आर्मी की तरफ से यह एक अच्छी पहल की गई है। आम पब्लिक को इन टैंक या हथियार के बारे में कुछ नहीं पता होता है। यहां पर सभी मॉडर्न टैंक और हथियार लगाए गए हैं, जो सिर्फ न्यूज में देखा करता था, लेकिन आज सामने देखकर बहुत रोमांचित हो रहा हूं। बता दें कि यह मेला शाम 4 बजे तक चलना था, लेकिन बारिश की वजह से करीब एक घंटा पहले ही इसको बंद कर दिया गया।

सेल्फी लेने की लगी होड़

इस फेस्टिवल के इनॉग्रेशन होने के बाद से ही यहां लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। लोग फैमिली के साथ इस प्रदर्शनी को देखकर खूब इंजॉय किया। साथ ही बच्चों ने टैंक पर चढ़कर फोटो खिचाई। साथ ही भांगड़ा के धुन पर बच्चों और बड़ों ने डांस भी किया।

कुछ मुख्य टैंक व हथियार

ड्रोन जैमर सिस्टम- इस ड्रोन जैमर की खासियत है कि यह अपने 10 किलोमीटर के रेडिस में अपने दुश्मनों का पता लगा लेता है।

रॉकेट लांचर ग्रैंड बीएम-21- इसकी खासियत 20 सेकेंड में 40 रॉकेट फायर करने की क्षमता है। एक रॉकेट का वजन 66 किलोग्राम तक होता है।

माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल- यह आतंकवादियों की हर कोशिश को नाकाम करता है। माइनस 20 डिग्री टेम्प्रेचर में 15 से अधिक लोगों को बैठाकर दौड़ सकता है।

आईईडी इक्यूप्मेंट- इसकी खासियत यह है कि यह जमीन के अंदर, बैग, समेत अन्य किसी भी जगह पर बम को तलाशने में मददगार है। यह बैग के अंदर तक की चीजों को आसानी से देख सकता है।

एफसीआर फ्लाई ट्रैपर- इस टैंक को इजराइल ने बनाया है। इसकी खासियत है कि यह हवा में अपने दुश्मनों को पहचान कर उन पर निशाना साधने में सक्षम है।

तुंगुस्का वेपन- यह एक तरह की एयरक्राफ्ट गन है। यह हर मौसम में टैंक रेजिमेंट्स के लिए विमान, हेलीकॉप्टर और क्रूज मिसाइलों से सुरक्षा प्रदान करता है।

के-9 वज्र- यह टैंक देश की सरहद पर तैनात होकर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। इसकी रेंज 50 किमी तक है।