लखनऊ (ब्यूरो)। सोने के दाम में हो रहे इजाफे के चलते सहालग और मांगलिक कार्यों के लिए खरीदारी करने वालों पर बोझ बढ़ गया है। यही नहीं, चांदी के दाम भी ऊंचाई छूते चले जा रहे हैं। ऐसे में मिडिल क्लास के वे लोग जिनके यहां शादियां हैं वे काफी परेशान हैं

65 हजार पार कर सकता है सोना

बजट में सोचा-चांदी के आयात शुल्क में हुए इजाफे का असर बाजार में दिखने लगा है। ऑल इंडिया ज्यूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के यूपी संयोजक विनोद माहेश्वरी ने बताया कि 2022 में दीपावली के आसपास सोने का भाव 51 से 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब था। आम बजट के चलते अब इसके दाम में इजाफा होने लगा है। चांदी में इम्पोर्ट ड्यूटी 10.75 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत होगी। चांदी का भाव अभी ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड से कम है। अभी जीएसटी लगाकर चांदी का रेट 73 हजार रुपये किलो के आसपास है। जानकार कहते हैं कि इस साल सोने का रेट 62-65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 90 हजार रुपये किलो तक पहुंच सकता है।

चांदी के दामों में भी इजाफा

लोग मांगलिक कार्यों के लिए सर्वाधिक चांदी का सामान खरीदते हैं। चांदी का इस्तेमाल मोबइल, लैपटॉप, टैब, टीवी, मिठाई समेत अन्य साजो-सामान में भी किया जाता है। ऐसे में चांदी के दाम में इजाफा होने से इनके दामों में भी इजाफा हो सकता है।

ज्वेलरी 3 से 4 फीसद महंगी हो जाएंगी

सोने का दामों में बढ़ोतरी के कारण ज्वेलरी भी महंगी हो गई है। इसके कारण खरीदारों को पहले के मुकाबले अब 3 से 4 फीसदी अधिक खर्च करना होगा। आदीश कुमार जैन, उपाध्यक्ष सराफा एसोसिएशन चौक ने बताया कि गोल्ड व सिल्वर के दामों में फर्क बजट के बाद से पड़ गया है। जिनके यहां शादी है उनके यहां समस्या सबसे ज्यादा है। क्योंकि जो ज्वेलरी उन्होंने पहले 5 लाख में बुक कराई होगी वो अब बढ़कर 6.25 लाख हो गई होगी। अगर सोना 65 हजार तक जाता है, तो मजबूत स्तर बन जाएगा। 24 कैरेट गोल्ड शुक्रवार को 60,300 और 22 कैरेट 58,500 तक पहुंच गया है।

गोल्ड ज्वेलरी 3 से 4 प्रतिशत और सिल्वर ज्वेलरी 4 से 5 प्रतिशत तक महंगी हो जाएगी। जिसका बोझ मिडिल क्लास को ही उठाना होगा।

-विनोद माहेश्वरी, उप्र संयोजक, ऑल इंडिया ज्यूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन

गोल्ड व सिल्वर के दामों में इजाफा का असर ज्वेलरी पर भी देखने को मिल रहा है। गोल्ड के दाम 65 हजार प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं।

-आदीश कुमार जैन, उपाध्यक्ष सराफा एसोसिएशन चौक