- लखनऊ यूनिवर्सिटी ने छात्र हित में लिया फैसला

LUCKNOW

कोरोना संक्रमण के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्र हितों को देखते हुए विविध पाठ्यक्रमों की आनलाइन आवेदन तिथि बढ़ा दी है।

एडवांस डिप्लोमा कोर्स के लिए 15 जून तक करें आवेदन

लविवि में सत्र 2021-22 के एडवांस डिप्लोमा कोर्स के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून रखी गई है। आवदेन फार्म सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए एक हजार और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। लविवि की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

लाल बारादरी के संरक्षण के लिए बनी कमेटी

लविवि परिसर में स्थापित लाल बारादरी जर्जर हो चुकी है। 100 साल से अधिक पुरानी इस बारादरी के संरक्षण के लिए कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय द्वारा कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से संपर्क कर संरक्षण का प्रयास करेगी। इससे पहले भी संरक्षण के लिए पत्राचार किया गया था। प्राचीन भारतीय इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रो.पीयूष भार्गव को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रो.भार्गव ने बताया कि 2010 से ही प्रयास हो रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है।

-पीएचडी रेगुलर व पार्ट टाइम-तीन मई से बढ़ाकर 15 मई

-स्नातक, बीएलएड व परास्नातक-तीन से बढ़ाकर 31 मई

-बीबीए, बीसीए एमबीए व एमटीटीएम- तीन मई से बढ़ाकर 31 मई

-बीपीएड, एमपीएड व एमएड-15 मई से बढ़ाकर 31 मई