लखनऊ (ब्यूरो)। टीपीनगर के बाद अब गोल मार्केट में फर्जी पार्किंग का खेल पकड़ा गया है। अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह के निरीक्षण में जमकर खामियां मिली हैैं। पार्किंग में लंबे समय से वाहनों का पार्क किया जाना मिला है। निगम प्रशासन की ओर से अब तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है। अपर नगर आयुक्त ने रविवार को गोल मार्केट भूमिगत पार्किंग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्किंग में अवैध रूप से गाडिय़ों को पार्क कराए जाने की पुष्टि हुई। निरीक्षण के समय मौके पर कुल 89 गाडिय़ां (71 चार पहिया 18 दो पहिया) मिलीं। कुल 15 कवर गाडिय़ां लंबे समय से खड़ी प्रतीत हुईं व दो वाहन बिना नंबर प्लेट के खड़े मिले। इसके अतिरिक्त पार्किंग के बगल में ही हुंडई शोरुम के 4 वाहन पार्किंग में खड़े मिले। इन सभी अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को व्हील जैमर से तत्काल प्रभाव से सील किया गया। सील हुए वाहनों का ससमय क्लेम न देने एवं जुर्माना न भरने की दशा में इन वाहनों की नीलामी कर इन्हें निस्तारित किये जाने के निर्देश भी दिए गए।

1300 रुपये लेकर पार्किंग

कुछ वाहन स्वामियों द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा 1300 रुपये लेकर गाड़ी पार्क कराई गई थी। अन्य वाहन स्वामियों से पूछताछ में भी यही जानकारी सामने आई। वाहन स्वामी ने बताया कि एक तिलक लगाये हुये व्यक्ति जिसका नाम तिलकधारी यादव है, पैसे लेकर गाड़ी पार्क कराता था। इस संबंध में सौरभ सोनी, दुर्गेश यादव एवं तिलक लगाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध नगर निगम द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

*******************************************

मोहनलालगंज में पकड़ी गई अनफिट बस

बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ रही डग्गामार बसों की धरपकड़ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जारी है। रविवार सुबह दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही अनाधिकृत बस मोहनलालगंज में पकड़ी गई। यात्रीकर अधिकारी योगेंद्र यादव टीम ने बस को रोककर जब कागजात की जांच की तो पता चला कि बस का फिटनेस नहीं है और टैक्स भी बकाया है। इस दौरान चेकिंग में दो बसें जब्त करके अमौसी स्थिति रोडवेज वर्कशॉप में बंद कराया गया। इन दोनों अवैध बसों में सवार करीब 50 सवारियों को रोडवेज बसों से प्रतापगढ़ भेजा गया।