लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए द्वारा अनुरक्षित पार्कों का रख-रखाव सलीके से हो रहा है या नहीं, इसकी निगरानी अब सुपरवाइजर नहीं बल्कि अभियंताओं की टीम करेगी। प्राधिकरण के वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने पार्कों के बेहतर रख-रखाव के लिए नयी व्यवस्था लागू की है। जिसके तहत अब संबंधित अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता अपने क्षेत्र के पार्कों का नियमित रूप से निरीक्षण करके वीसी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस रिपोर्ट में पार्कों में आने वाले मॉर्निंग वॉकर्स का फीडबैक, उनके नाम और मोबाइल नंबर को शामिल किया जाएगा।

मिलती रहती हैैं शिकायतें

वीसी ने बताया कि एलडीए द्वारा विकसित पार्कों का मेंटीनेंस अभियंत्रण खंडों द्वारा किया जाता है। पार्कों के मेंटीनेंस के संबंध में समय-समय पर जन संपर्क के दौरान शिकायतें प्राप्त होती हैं, इसलिए जरूरी है कि पार्कों की निरंतर मॉनीटरिंग करते हुए जनता से फीडबैक भी लिया जाए। इस संबंध में उन्होंने आदेश जारी किये हैं कि संबंधित अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंताओं द्वारा प्रत्येक पार्क का निरीक्षण स्वयं किया जायेगा और डिजिटल डायरी में इसकी रिपोर्ट बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने बताया कि इस क्रम में संबंधित सहायक अभियंता और अवर अभियंता द्वारा प्रत्येक पार्क में मॉर्निंग वॉक के समय सुबह 6 बजे से 9 बजे तक निरीक्षण किया जायेगा। इस दौरान उनके द्वारा पार्कों में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से फीडबैक लेकर प्रोफार्मा में अंकित किया जाएगा। निरीक्षणकर्ता अभियंताओं को प्रत्येक पार्क की कम से कम 6 फोटोग्राफ अलग-अलग क्षेत्र से लेनी होगी, जिसे दो पेज में कोलाज बनाते हुए कम्पाइल किया जाएगा। इसके बाद अधिशासी अभियंता द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा पर समस्त सूचनाएं अंकित करते हुए सोमवार की शाम तक उनके समक्ष प्रस्तुत करना होगा। वीसी ने बताया कि गोमतीनगर स्थित डा। राम मनोहर लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क एवं रिवर फ्रंट के संबंध में अलग से बैठक करके कार्ययोजना बनायी जाएगी।

विशेष प्रोफार्मा तैयार किया गया

वीसी ने बताया कि एक विशेष प्रोफार्मा तैयार करके संबंधित अभियंताओं को उपलब्ध करा दिया गया है। इसमें पार्क का नाम, क्षेत्र, पार्क में सुविधाओं की स्थिति जैसे पाथ-वे, झूले, लाइट, टॉयलेट, हार्टीकल्चर इत्यादि एवं ठेकेदार का नाम एवं मोबाइल नंबर, ठेकेदार द्वारा किये जा रहे कार्य के सत्यापन पर टिप्पणी व आम जनता का फीडबैक, उनके नाम, मोबाइल नंबर व उत्तर के साथ अंकित करना होगा।