लखनऊ (ब्यूरो)। आलमबाग बस स्टेशन चौकी प्रभारी महिला दारोगा के साथ रोडवेज ड्राइवर ने अभद्रता की। महिला दारोगा ने चेकिंग के दौरान बस को रोका तो ड्राइवर ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे दी। महिला दारोगा ने रायबरेली डिपो के बस ड्राइवर के खिलाफ आलमबाग थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बस में मिला था अवैध लगेज

आलमबाग थाने में तैनात महिला दारोगा ज्योति अवस्थी बस स्टेशन केंद्र प्रभारी हैं। उनके मुताबिक, वह बुधवार रात साधारण बस के लिए बने प्लेटफॉर्म पर रूटीन चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान वह प्लेटफॉर्म पर खड़ी रायबरेली डिपो की बस यूपी 77 एएन 1956 के पास पहुंची और बस का निरीक्षण किया तो बस में अवैध लगेज मिला। ड्राइवर से इसके बारे में पूछा तो वह गालियां देते हुए बोला, कंडक्टर से बात करो, उसी ने इसे रखवाया है। वहीं जब कंडक्टर से लगेज के बारे में पूछा तो वह बस से उतरकर भाग गया।

बस रुकवाने पर की गाली गलौज

दारोगा के अनुसार इसी बीच ड्राइवर बस स्टार्ट कर भागने लगा तो उसका पीछा कर मेन गेट के पास बस रुकवा ली गई। बस रुकते ही ड्राइवर फिर उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। इंस्पेक्टर आलमबाग धनंजय सिंह ने बताया कि बस नंबर के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

*********************************************

युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी

कृष्णा नगर इलाके में रहने वाली एक युवती ने दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि वह सोशल मीडिया व रिश्तेदार के नंबर पर उसकी अश्लील फोटो भेज अगवा करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। एडिशनल इंस्पेक्टर कृष्णा नगर सुनील कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती के संबंध प्रतापगढ़ निवासी परमीत सिंह से थे। कुछ माह से संबंध खत्म हो गए थे। 2 मई को आरोपी ने पीडि़ता से मुलाकात की और जबरन उसके मोबाइल से एसडी कार्ड निकाल लिया। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो उसके दोस्तों एवं सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धमकी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।