लखनऊ (ब्यूरो)। पेट्रोल पंप कर्मी अजय पाल और आशीष शनिवार सुबह ड्यूटी पर थे। इस बीच रामलीला मैदान के पास रहने वाले दो युवक बाइक में फ्यूल डलाने आए। बाइक सवारों से पेट्रोल जल्दी डलाने को कहा तो बहस होने लगी। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस बीच बाइक सवारों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और बेल्ट चलने लगीं। घटना से पंप पर अफरा तफरी मच गई और वहां मौजूद ग्राहक भाग गए।

दोनों पक्षों से दो-दो लोग पकड़े गए
मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों से दो दो युवकों को पकडक़र थाने ले गई। इस बीच पंप कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रामलीला मैदान के पास के रहने वाले पार्षद पति समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग विभूतिखंड थाने पहुंचे। पेट्रोल पंप कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। कुछ देर बाद पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायल हो गया।

फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश
एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि मारपीट के मामले में पेट्रोल पंप कर्मी अजय पाल, आशीष सिंह और बाइक सवार पक्ष से रिजवान व करन को पकड़ा गया है। चारों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

चाय के होटल में भी मारपीट
वहीं चिनहट थाना क्षेत्र में शुक्रवार दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी चिनहट आलोक राव ने बताया कि शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो क्षेत्र के कमता चौकी अंतर्गत का है। इसमें दो पक्ष किसी बात को लेकर एक दूसरे पर लाठी डंडे चला रहे हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुए मौके पर पुलिस पहुंची और दो लोगों को पकड़ा। अन्य आरोपी वहां से मौका देखकर फरार हो गए। पुलिस आस पास के लोगों से विवाद को लेकर पूछताछ कर रही है।