लखनऊ (ब्यूरो) । कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सामूहिक दवा सेवन जनपद में 22 नवंबर से 7 दिसंबर तक चलेगा। नोडल इंचार्ज डॉ। त्रिपाठी ने बताया कि जिले को 19 यूनिट में बांटा गया है। कुल 3673 टीमें घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगी। दवा के साइड इफेक्ट जैसे सिर दर्द, शरीर दर्द, बुखार, उल्टी तथा बदन पर चकत्ते एवं खुजली से बचाव के लिए 100 आरआरटी टीमों का गठन किया गया है। पूरे अभियान के लिए 753 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।

एक संक्रामक बीमारी है
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ तनुज ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला संक्रामक रोग है। पांच सालों तक लगातार साल में एक बार दवा का सेवन करने से इससे बचा जा सकता है। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी व डॉ पूनम मिश्रा आदि मौजूद रहे।