लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में निर्मित भोजपुरी फिल्म के निर्माता को नशीला पेय पिलाकर जालसाजों ने उनसे फिल्म की रिकॉर्डिंग और हार्ड डिस्क ऐंठ ली। विकासनगर थाने में इस मामले में नोएडा की डिजिटल कंपनी के निदेशक समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

फिल्म डायरेक्टर ने दर्ज कराया केस

विकासनगर सेक्टर 4 निवासी अनिल कुमार वर्मा का घर में ही फिल्म प्रोडक्शन हाउस है। उन्होंने भोजपुरी फिल्में बनाई हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ में हुई है। विकासनगर पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने नोएडा स्थित आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह व उनके साथी रमेश कुमार यादव पर जालसाजी से फिल्म की रेकॉर्डिंग व हार्ड डिस्क हड़पने के साथ ही नशीला पेय पिलाकर फर्जी अनुबंध करवाने का आरोप लगाया है।

सेटेलाइट पर चलाने की डील दी थी

उन्होंने बताया कि रमेश कुमार यादव ने उनकी फिल्म में एक छोटा सा रोल प्ले किया है। रमेश एक दिन गुड्डू नाम के शख्स को उनके प्रोडक्शन हाउस लेकर आया और बताया कि आर्या डिजिटल प्रा।लि के डायरेक्टर उनकी फिल्म को सेटेलाइट पर चलाना चाहते हैं। उसने फिल्म चलाने के लिए 17 लाख रुपये की डील की। तय हुआ कि दो लाख रुपये पहले और बाकी किश्तों में दिए जाएंगे।

चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया

आरोप है कि 18 अक्टूबर 2022 को उन्हें नोएडा बुलाया गया। फिल्म की हार्ड डिस्क और रिकॉर्डिंग लेकर वह 19 अक्टूबर को दुर्गेश आर सिंह के पास पहुंचे तो उन्हें एक कमरे में बैठाकर चाय पानी दिया गया। पीने के बाद ही उन्हें चक्कर आने लगा। उसके बाद उन्हें नहीं पता कि जालसाजों ने उनके साथ क्या किया। बाद में जानकारी हुई कि उनसे अनुबंध पर दस्तखत करवा लिए गए हैं। आरोप है कि जालसाजों ने उनके फिल्म की रेकॉर्डिंग और हार्ड डिस्क हड़प ली हैं और फर्जी अनुबंध भी करवा लिया है। विकासनगर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।