लखनऊ (ब्यूरो) । बलदीखेड़ा के केसर बक्श की गोसाईगंज कस्बे में किराने की बड़ी दुकान है। गुरुवार रात करीब 10:30 बजे वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। स्कूटी की डिग्गी में डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग रखा था। रतियामऊ-बलदीखेड़ा मार्ग पर नकाबपोश चार बदमाशों ने केसर बक्श को रोका और उनपर हमला बोल दिया। हमले के दौरान एक ने उनका मुंह दबाया और दो ने रस्सी से पेड़ में बांध दिया। इसके बाद बदमाशों ने लोहे की रॉड और डंडे से उन्हें जमकर पीटा। वहीं चौथे ने स्कूटी की डिग्गी खोलकर उससे रुपयों से भरा बैग निकाल लिया। रुपये लूटने के बाद बदमाश उन्हें अधमरा छोड़कर भाग निकले।

ग्रामीणों ने बचाई जान
बदमाशों के भागने पर केसर बक्श ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़े। हमले में घायल केसर बक्श को ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में केसर बक्श को भर्ती कर लिया गया। इंस्पेक्टर गोसाईगंज शैलेंद्र गिरी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।