लखनऊ (ब्यूरो)। पंडित दीनदयाल नगर के प्रीती नगर एरिया में लंबे समय से सफाई कर्मियों के पास उपकरणों की कमी संबंधी समस्या सामने आ रही थी। सफाई कर्मियों की ओर से सफाई तो की जा रही थी लेकिन उपकरण न होने की वजह से सूखा वेस्ट उठाने में खासी समस्या आती थी। कई बार तो इस वजह से लोगों और सफाई कर्मियों में बहस भी होती थी।

खबर का दिखा असर
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद निगम प्रशासन ने गुरुवार को व्यापक सफाई अभियान चलाया। नालियों की सफाई के साथ ही जगह-जगह लगे वेस्ट के ढेर भी हटाए गए। वहीं खाली प्लॉटों में भी सफाई कराई गई। लोगों का कहना है कि सफाई अभियान चलने से खासी राहत मिली है। बस अब इसी तरह से सफाई संबंधी व्यवस्था बेहतर रहे।