लखनऊ (ब्यूरो)। सृष्टि अपार्टमेंट निवासी विवेक शर्मा ने एलडीए को मेल भेजकर अवगत कराया था कि 5 जनवरी को एलडीए वीसी ने निर्णय लिया था कि कोविड व्यवस्थाओं को लेकर समन्वय स्थापित करने को लेकर एक वाट्सएप गु्रप बनाया जाएगा। जिसमें सभी अपार्टमेंट्स के आरडब्ल्यूए व प्राधिकरण के अफसर शामिल होंगे। गु्रप में उन अपार्टमेंट्स के पदाधिकारियों को नहीं जोड़ा गया, जहां आरडब्ल्यूए गठित नहीं है। जबकि अपार्टमेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को जोड़ा जाना चाहिए। ऐसी स्थिति में समन्वय कैसे स्थापित होगा।

डीजे आईनेक्स्ट ने उठाया मुद्दा
इस मेल के आधार पर डीजे आईनेक्स्ट ने उन सभी अपार्टमेंट के पदाधिकारियों से वार्ता की थी, जहां आरडब्ल्यूए नहीं है। सभी की ओर से यही कहा गया था कि उनके अपार्टमेंट में प्रॉपर हेल्प डेस्क की सुविधा नहीं है वहीं कोविड सुरक्षा से जुड़े अन्य इंतजाम भी पुख्ता नहीं है। सभी पदाधिकारियों ने यह भी कहा था कि वाट्सएप ग्रुप में उन्हें भी शामिल किया जाए।

अब मिली राहत
आखिरकार अब एलडीए की ओर से वाट्सएप ग्रुप में सभी अपार्टमेंट्स के पदाधिकारियों को शामिल कर लिया गया है। जिससे अब दो फायदे होंगे। एक तो आवंटियों को पता चल सकेगा कि कोविड सुरक्षा से जुड़े क्या इंतजाम किए जा रहे हैैं, वहीं दूसरी तरफ यह भी पदाधिकारियों की ओर से एलडीए से अपनी समस्या भी साझा की जा सकेगी।