- नगर आयुक्त ने कई इलाकों का किया निरीक्षण

LUCKNOW:

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने जोन 1 में गोलागंज, रानी लक्ष्मीबाई, वजीरगंज एवं जेसी बोस वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान गोलागंज वार्ड स्थित केके हॉस्पिटल के पास खाली प्लाट पर कूड़े का ढेर मिला। वहीं मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षक एवं सफाई सुपरवाइजर को क्षेत्र में तैनात सफाईकर्मी के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। जिसके लिये बीट इंचार्ज राकेश का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये गए। कैसरबाग बस अड्डा से पुराना हाइकोर्ट के सामने वाले मार्ग पर झाडू नहीं लगाई गई थी। नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय सफाई एवं खा़द्य निरीक्षक सोबरन सिंह का स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं राजेश कुमार के निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए और सफाई सुपरवाइजर हरीश का वेतन भी रोकने के निर्देश दिए। वहीं कार्यदायी संस्थाएं मे। इकोसेन्स एसोसिएट्स तथा मे। अमृता इन्टरप्राइजेज का कार्यादेश तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए एवं भुगतान न किये जाने के निर्देश दिए।

सात दिन का वेतन रोका

कैसरबाग से हुसैनगंज को जाने वाले मार्ग पर गुड बेकरी के सामने चारों तरफ गंदगी मिली, जिसकी वजह से क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रूबी उपाध्याय का सात दिन का वेतन रोकने तथा क्षेत्र में तैनात कार्यदायी संस्था मेण् आर्ना एसोसिएट पर 10 हजार का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।