लखनऊ (ब्यूरो)। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा राजधानी के पारा, काकोरी, दुबग्गा, मडिय़ांव समेत कई इलाकों में करीब तीन दर्जन से अधिक निजी अस्पतालों में छापा मिला था। जहां मानक के विपरीत अस्पताल संचालित होते मिले थे, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने करीब 32 निजी अस्पतालों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, जिसमें 19 अस्पतालों के जवाब संतोषजनक न देने के कारण इनके खिलाफडीएम की संस्तुति मांगने पर कार्यवाही की गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग अब इन संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल करने समेत विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

छापेमारी के दौरान निजी अस्पतालों में कमियां मिली थी। जिसपर जवाब मांगा गया था। रिर्पोट डीएम को सौंपने को बाद इनपर विधिक कार्यवाही की संस्तुति की गई है, जिसमें एफआईआर और रजिस्ट्रेशन कैंसिल समेत अन्य कार्रवाई शामिल है। जल्द ही विभाग कार्यवाही का काम करेगा।
डॉ। मनोज अग्रवाल, सीएमओ