लखनऊ (ब्यूरो)। चक गजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के ओटी ब्लॉक में सोमवार अचानक आग लग गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। ओपीडी में आये मरीज आननफानन में वहां से बाहर निकल आये। वहीं, कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। संस्थान प्रशासन ने मामले को लेकर जांच बैठा दी है।

सभी को शिफ्ट किया गया

कैंसर संस्थान में दोपहर 12 बजे ओटी कॉप्लेक्स में धुंआ उठने लगा। इसकी सूचना कर्मचारियों के माध्यम से अधिकारियों को प्राप्त हुई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ओटी ब्लॉक में उपस्थित मरीज, तिमारदारों और संस्थान कार्मिकों को एहतियात के तौर पर ओटी बिल्डिंग से आईपीडी बिल्डिंग में शिफ्ट कराया। जिससे वहां कुछ घंटों के लिए सभी काम ठप हो गए। वहीं, मरीजों और तीमारदारों में दहशत बैठ गई। सभी लोग ओपीडी बिल्डिंग से बाहर भागने लगे। हालांकि, राहत की बात यह रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ।

चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

अधिकारियों के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने के कारण के संबंध में प्रारंभिक तौर पर यह ज्ञात हुआ है कि ओटी भवन भवन के तृतीय तल पर स्थित यूपीएस रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। आग लगने के चलते चिकित्सा सेवा में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ है। निदेशक प्रो। आरके धीमन के मुताबिक, आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है।

आग की सूचना पर तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। मामले को लेकर जांच बैठा दी गई है।

-प्रो। आरके धीमन, निदेशक, कैंसर संस्थान