लखनऊ (ब्यूरो)। तमाम दावों के बावजूद केजीएमयू में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। संस्थान में गुरुवार को एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई। इसबार सायकियाट्री विभाग के ऊपर बन रही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिल्डिंग में अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, मामले को लेकर जांच कमेटी बनाई जायेगी। जो पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट सौंपेगी।

आग लगने से मची अफरातफरी

केजीएमयू के सायकियाट्री विभाग के ऊपर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। इस बिल्डिंग में सायकियाट्री विभाग की ओपीडी भी चलती है। दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास निर्माणाधीन बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ओपीडी में भगदड़ मच गई। आननफानन में सभी मरीजों को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई। बताया जा रहा है कि शटरिंग के दौरान आग लगी, पर आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चला है। जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग बुझाने का नहीं कोई इंतजाम

आग लगने की घटना में अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है, क्योंकि निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग से बचाव के कोई साधन नहीं थे, पर नीचे ओपीडी चलती है। जिसमें बड़ी संख्या में मरीज और तीमारदार आते हैं। ऐसे में कोई बड़ी घटना घट सकती थी। संस्थान में पहले भी आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी है। पर इसके बावजूद आग की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

जांच का विषय है

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ। सुधीर सिंह ने बताया कि सायकियाट्री विभाग में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की बिल्डिंग बन रही है। उसी निर्माणधीन बिल्डिंग में अचानक से आग लग गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोई हताहत नहीं हुआ। आग 1:30 से 2 के बीच लगी थी। आग कैसे लगी, कारण क्या है और जिम्मेदार कौन है, यह जांच का विषय है। इसको लेकर जल्द ही जांच कमेटी गठित की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच होगी। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

-डॉ। सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू