लखनऊ (ब्यूरो)। राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। आग लगने से मरीज और तीमारदार समेत सभी स्टाफ भागकर बाहर आ गये। स्टाफ की सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। राहत की बात यह रही कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

चारों तरफ भर गया धुंआ

अस्पताल की पुरुष इमरजेंसी वार्ड नंबर तीन में सुबह करीब 11 बजे एसी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान डॉ। केपी सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक आग लगने और धुआं भरने से वहां हड़कंप मच गया। सभी मरीज और तीमारदार इमरजेंसी व ओपीडी से भागकर बाहर मैदान में मुख्य गेट की तरफ आ गए। एसी से तेज धुआं निकल रहा था। कुछ ही मिनटों में पूरा वार्ड व ओपीडी खाली हो गया। वहीं, कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।

स्टाफ ने दिखाई तत्परता

वहीं, सूझबूझ दिखाते हुए कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्यूशर से आग बुझाना शुरू कर दिया। इसी दौरान फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई और इमरजेंसी के अंदर कमरे में जाकर आग को पूरी तरह से काबू कर लिया। करीब 15 मिनट में आग बुझ गई। जिसके बाद वहां साफ-सफाई का काम शुरू हुआ। हालांकि, आग लगने की घटना कारण कामकाज करीब 1 घंट तक प्रभावित रहा। 12 बजे के बाद हालत सामान्य हो सके।

इमरजेंसी के एसी में आग लगी थी। चंद मिनटों में कर्मचारियों ने ही आग पर काबू पा लिया था। किसी मरीज या स्टाफ को कोई दिक्कत नहीं हुई।

-डॉ। संगीता टंडन, सीएमएस, आरएलबी अस्पताल