लखनऊ (ब्यूरो)। पहला मामला एलएलबी फाइव इयर कोर्स का है। गुरुवार शाम स्टूडेंट्स ने साढ़े चार बजे लॉगइन किया तो एलयू कैंपस में ही सीट अलॉट हो चुकी थी और 25080 रुपए फीस जमा करने का मैसेज भी फ्लैश हो रहा था। इसके बाद जब स्टूडेंट्स ने शुक्रवार दोपहर दोबारा चेक किया तो वहां लिखा था, आप लॉगइन नहीं कर सकते क्योंकि आपको कोई सीट अलॉट नहीं हुई है। इसी तरह बीकॉम ऑनर्स में काउंसिलिंग कराने वाली छात्रा को लॉगइन करने पर पहले बीकॉम ऑनर्स में कैंपस में सीट अलॉट होने और 28080 रुपए फीस जमा करने का मैसेज दिखा और कुछ घंटों बाद उसे भी यही संदेश मिला किए आप लॉगइन नहीं कर सकते क्योंकि आपको कोई सीट अलॉट नहीं हुई है। इसी तरह के मामले बीसीए में भी सामने आए हैं। स्टूडेंट्स परेशान हैं कि ऐसा क्यों हुआ और अब उन्हें सीट दोबारा मिलेगी या नहीं।

इसलिए आई दिक्कत
वहीं इस मामले में एलयू के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि कई ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत आवेदन किया, एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट में भी आ गए और ऑनलाइन काउंसिलिंग में सीट अलॉट हो गई लेकिन जब प्रमाणपत्र जांचे गए तो पता चला कि इन स्टूडेंट्स ने अपना ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट वेरिफाई नहीं कराया है। इसीलिए इनकी सीट रद की गई है। इन सभी स्टूडेंट्स को मैसेज भेजकर संडे को 11 बजे बुलाया गया है। वे आकर अपना सर्टिफिकेट वेरीफाई करा सकते हैं।